अगले हफ्ते WWE में खास चीज होने वाली हैं। 23 दिसंबर को WWE द्वारा स्लैमी अवॉर्ड का आयोजन किया जाएगा और इसे आर ट्रुथ होस्ट करेंगे। ये शो काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन का मानना है कि स्लैमी कुछ नहीं है लेकिन बायस्ड है। यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हारWWE के मौजूदा चैंपियन ने कही बड़ी बातWWE के इस मौजूदा बड़े चैंपियन ने कहा कि SmackDown के एपिसोड में वो खुद का अवॉर्ड शो लाएंगे और इसे होस्ट करेंगे। इसका नाम भी उन्होंने SAMI Awards बताया। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात का ऐलान किया।The #Slammy Awards are good fun, but clearly very biased to highlight corporate favorites.That’s why tomorrow night on #Smackdown I will host the FIRST ANNUAL SAMI AWARDS!The always honest ‘Champion of the People’, will present awards that reflect the true will of the people! https://t.co/Ci41EQ807K— Sami Zayn (@SamiZayn) December 18, 2020सैमी जेन इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। WWE का अगला पीपीवी टीएलसी कुछ ही दिनों में होने वाला है। इसके लिए सैमी जेन का कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। मैच कार्ड में अभी तक वो शामिल नहीं है। Sami Awards जब सैमी जेन होस्ट करेंगे तो शायद वहां से कोई नया प्रतिद्वंदी उनका निकल कर सामने आ सकता है।पिछले कुछ हफ्तों में देखा जाए तो बिग ई और डेनियल ब्रायन दोनों का सामना सैमी जेन से हुआ था। हालांकि ये फ्यूड आगे नहीं बढ़ पाई है। अब ऐसा लग रहा है कि आगे इन दोनों में से कोई एक ना एक सुपरस्टार सैमी जेन को चैलेंज करेगा। वैसे उम्मीद बिग ई की जताई जा रही है। स्मैकडाउन में इस हफ्ते सैमी जेन के इस शो पर नया प्रतिद्वंदी मिलेगा तो फिर तुरंत टीएलसी में भी इनके बीच मैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा हैसैमी जेन के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है तो उनका मैच भी होना चाहिए। अब पूरी नजरें टीएलसी से पहले ब्लू ब्रांड के शो पर है। वहां से जरूर सैमी जेन का प्रतिद्वंदी सामने आएगा। अभी तक ज्यादा मैचों का ऐलान टीएलसी के लिए नहीं हुआ है लेकिन इस बार मैच में दमदार मैच भी है। सैमी जेन का मैच इस कार्ड में जुड़ जाता है तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा। सभी को पता है कि सैमी जेन रिंग में काफी शानदार काम करते हैं। और अगर वो किसी मैच में शामिल होते हैं तो फिर टीएलसी में एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी के बाद नही करनी चाहिए और 2 चीजें जो करनी चाहिए