केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी जेन (Sami Zayn) का इतिहास WWE में अभी तक जबरदस्त रहा। पहले दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे और बाद में दुश्मन बन गए। एक बार फिर दोनों ने दोस्ती निभाई और फिर से अब दुश्मनी पैदा हो गई। अगले हफ्ते अब ब्लू ब्रांड में दोनों के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। अगर सैमी जेन इस मैच में जीत हासिल करेंगे तो वो मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच का हिस्सा होंगे। यह भी पढ़ें: WWE ने 14 सुपरस्टार्स को निकाला, रोमन रेंस का दिग्गज ने किया बहुत ही बुरा हाल, भारतीय सुपरस्टार्स का टूटा दिलअगले हफ्ते WWE SmackDown में होगा बड़ा मैचHell in a Cell में हार के बाद केविन ओवेंस ने ट्वीट कर कहा था कि वो कुछ दिन के लिए रेसलिंग से ब्रेक ले रहे हैं। सभी को लगा कि अब कुछ महीने तक केविन ओवेंस रिंग में नजर नहीं आएंगे लेकिन WWE के पास उनके लिए अलग प्लान नजर आया। एडम पीयर्स ने साफ कह दिया कि अगर केविन ओवेंस को सैमी जेन हरा देंगे तो वो लैडर मैच के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। यह भी पढ़ें:WWE Money in the Bank में होने वाले लैडर मैच का हिस्सा होंगे 3 फेमस सुपरस्टार्स, मौजूदा चैंपियन को लगा झटकाIf @SamiZayn wants to qualify for #MITB, he'll need to beat @FightOwensFight in a LAST MAN STANDING MATCH next week on #SmackDown! @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/Adv8KEeWzA— WWE (@WWE) June 26, 2021यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले WWE दिग्गज की जल्द SmackDown में होगी एंट्री, रोमन रेंस को देंगे चुनौतीकेविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच ये बहुत बड़ा मुकाबला होगा क्योंकि दोनों की नजरें Money in the Bank ब्रीफकेस पर होंगी। केविन ओवेंस पहले भी कह चुके हैं कि उनकी नजरें अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर है। अगर ब्रीफकेस केविन ओवेंस हासिल करेंगे तो फिर रोमन रेंस को वो चुनौती दे सकते हैंं। हाल ही में Hell in a Cell पीपीवी में दोनों के बीच शानदार मैच हुआ था।सैमी जेन ने केविन ओवेंस के ऊपर जीत हासिल की थी।I fought like hell.Now, I need a little break.I’ll be back soon.Thank you, guys.— Kevin (@FightOwensFight) June 21, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।