ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले WWE दिग्गज की जल्द SmackDown में होगी एंट्री, रोमन रेंस को देंगे चुनौती

रोमन रेंस को जल्द मिलेगा जबरदस्त प्रतिद्वंदी
रोमन रेंस को जल्द मिलेगा जबरदस्त प्रतिद्वंदी

पिछले हफ्ते Hell in a Cell मैच में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को हरा दिया था। इस हफ्ते ऐज (Edge) ने भी वापसी कर रेंस के ऊपर हमला किया। दोनों के बीच फैंस को अब आने वाले पीपीवी में मैच देखने को मिलेगा। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि आने वाले ड्राफ्ट में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का ब्रांड बदल जाएगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि इसके बाद मैकइंटायर और रोमन रेंस की राइवलरी शुरू होगी।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को बेबीफेस टर्न ले लेना चाहिए और 2 कारण क्यों हील सुपरस्टार ही बने रहना चाहिए

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को मिलेगा बड़ा पुश

Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। शर्त के अनुसार वो अब लैश्ले को दोबारा चुनौती नहीं दे पाएंगे। खबरों के अनुसार इस साल अगस्त में WWE ड्राफ्ट होगा और इसमें कई बड़े सरप्राइज फैंस को मिलेंगे। बिग ई को भी Raw में ड्राफ्ट किया जा सकता है। अब इस लिस्ट में मैकइंटायर का नाम भी डेव मैल्टजर ने शामिल किया।

ये भी पढ़ें: भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के निधन से दुखी होकर शेयर किया बेहद भावुक पोस्ट

SummerSlam में जॉन सीना की वापसी होगी तो फिर रोमन रेंस के साथ उनके मैच की उम्मीद जताई जा रही है। अगर ये मैच होगा तो फिर रेंस की जीत इसमें पक्की मानी जाएगी। रेंस को इसके बाद नए प्रतिद्वंदी की जरूरत होगी। मैकइंटायर काफी अच्छे प्रतिद्वंदी रेंस के लिए साबित हो सकते हैं। पिछले साल Survivor Series में इन दोनों का मुकाबला हुआ था और रेंस की इसमें जीत हुई थी।

ये भी पढ़ें: WWE ने किया अनोखे मैच का ऐलान, द ग्रेट खली हुए भावकु, रोमन रेंस की होगी बहुत ही बुरी हालत?

youtube-cover
Ad

मैकइंटायर इस समय WWE टाइटल पिक्चर से बाहर हो गए है। WWE के पास मैकइंटायर के लिए जरूर कोई ना कोई बड़ा प्लान होगा। अगस्त के बाद रोमन रेंस और मैकइंटायर की राइवलरी शुरू हो सकती है। इन दोनों के बीच पिछले साल काफी शानदार मैच हुआ था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications