WWE SmackDown में 2 दोस्तों ने बड़ी चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास

Enter caption

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में नए चैंपियंस देखने को मिले। दरअसल WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस का मुकाबला साशा बैंक्स(sasha-banks) और बेली के साथ हुआ। इस मैच में बेली और साशा बैंक्स ने जीत हासिल कर ली। बेली और साशा बैंक्स अब नए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। हालांकि ये काफी चौंकाने वाला निर्णय रहा। क्योंकि ऐसा होगा किसी ने सोचा नहीं था। WWE रेसलमेनिया 35 के बाद पहली बार साशा बैंक्स और बेली ने इस टाइटल पर कब्जा किया है।

ये भी पढ़े: WWE सुपरस्टार सैथ राॅलिंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो फैंस को पता होनी चाहिए

WWE SmackDown में बेली और साशा बैंक्स vs निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस

इस मैच की शुरूआत बहुत ही शानदार रही। मैच में काफी एक्शन भी देखने को मिला। हालांकि निर्णय काफी चौंकाने वाला रहा। रिंग के बाहर भी निकी क्रॉस और साशा का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंतिम समय में निकी क्रॉस ने रिंग में आकर बेली पर क्रॉसबॉडी लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन साशा ने पिन तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने बेली को कॉर्नर में लाकर टैग दिया। अंत में साशा ने क्रॉस को रोलअप के जरिए पिन कर दिया। इसके साथ ही बेली और साशा बैंक्स ने ये मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली

सबसे खास बात ये है कि बेली इस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी हैं। और वो पहली महिला रेसलर हैं जिन्होंने एक ही समय में स्मैकडाउन और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। ये एक ऐतिहासिक सफलता बेली ने पाई हैं। अब इस स्टोरी में आगे क्या होगा किसी को नहीं पता। क्योंकि एक समय लग रहा था कि WWE बेली और साशा बैंक्स में दुश्मनी करा देगा, जिसके बाद इन दोनों के बीच मैच होगा। लेकिन अब दोनों टैग टीम चैंपियन बन गई हैं।

बैकलैश पीपीवी अब आने वाला है। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस फिर रीमैच की मांग कर सकती हैं। और अगर ऐसा होता है तो फिर साशा बैंक्स और बेली को अपना विमेंस टैग टीम टाइटल बैकलैश पीपीवी में डिफेंड करना पड़ेगा। और हो सकता है कि वहां बेली और साशा बैंंक्स के बीच दुश्मनी शुरू हो जाए। फिर समरस्लैम में इन दोनों के बीच एक बड़ा मैच देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं