WWE टीएलसी को अब कुछ ही समय बचा हुआ है। मैच कार्ड पूरी तरह तैयार है। WWE ने साल के अंतिम पीपीवी को जबरदस्त बनाने की तैयारी की हुई है। पिछल हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। साशा बैंक्स और कार्मेला के बीच ये मैच हुआ था।यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हारWWE ने किया बड़ा ऐलानWWE के इस शो में जिस तरह के अंत की फैंस को उम्मीद थी वो नहीं हो पाई। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए ये मैच खत्म हुआ और कार्मेला ने जीत हासिल की। मैच के बाद शैम्पेन की बोतल साशा बैंक्स के ऊपर कार्मेला ने फोड़ दी। अब साशा बैंक्स इसके लिए जरूर बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। WWE टीएलसी में साशा बैंक्स को अब ये मौका मिलेगा। पहले इन दोनों के मैच का ऐलान ऑफिशियल नहीं किया गया था लेकिन अब कर दिया गया है। यानि की अब टीएलसी में ये मैच पक्का हो गया है।It's escalating between @CarmellaWWE & @SashaBanksWWE and it's absolute 🔥🔥🔥🔥!#WWETheBump pic.twitter.com/tcfrWPqGUI— WWE’s The Bump (@WWETheBump) December 16, 2020WWE TLC 2020 का अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स TLC मैच)2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स TLC मैच)3- नाया जैक्स और शायना बैजलर (चैंपियन) vs लाना और असुका (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)4- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs कार्मेला (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)5- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टनये भी पढ़ें: 3 चीजें जो ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी के बाद नही करनी चाहिए और 2 चीजें जो करनी चाहिएइस बार ये पीपीवी शानदार होने वाला है। इसके लिए पहले से दोनों ब्रांड्स में बिल्डअप चल रहा है। फैंस भी काफी उत्साहित इस पीपीवी के लिए है। क्योंकि ये साल 2020 का अंतिम पीपीवी है। WWE भी इस पीपीवी को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेगा। कई बड़े सरप्राइज इस शो मेें फैंस के देखने को मिल सकते हैं। फैंस भी चाहते हैं कि उन्हें साल के अंत में कुछ अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिले। अब देखना होगा कि WWE क्या कुछ नया इस पीपीवी में करता है। फिलहाल टीएलसी को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इससे पहले ब्लू ब्रांड का एक एपिसोड होगा और यहां कुछ बवाल नजर आ सकता है।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा है