Saturday Night's Main Event Surprises: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। इस इवेंट में तीन चैंपियनशिप समेत कुल 4 मुकाबले होने वाले हैं। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है। WWE इस शो को खास बनाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Saturday Night's Main Event में देखने को मिल सकती हैं।
5- रिया रिप्ली WWE Saturday Night's Main Event में नाया जैक्स को आसानी से हरा सकती हैं
रिया रिप्ली को Saturday Night's Main Event में नाया जैक्स के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। Raw के आखिरी एपिसोड में रिया और नाया के बीच ब्रॉल के बाद इस मुकाबले को ऑफिशियल किया गया था। रिप्ली और जैक्स दोनों ही ताकतवर रेसलर्स हैं।
यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। देखा जाए तो यह रिया रिप्ली का विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहला टाइटल डिफेंस होने वाला है। इस वजह से कंपनी रिया को डॉमिनेंट चैंपियन दिखाने के लिए उन्हें नाया जैक्स के खिलाफ आसान जीत दे सकती है।
4- WWE Saturday Night's Main Event में लुडविग काइज़र के कारण शेमस आईसी चैंपियन बनने से चूक सकते हैं
शेमस को Saturday Night's Main Event में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। केल्टिक वॉरियर मैचों के दौरान अपना सबकुछ झोंक देते हैं। संभव है कि वो ब्रॉन से आईसी चैंपियनशिप जीतने के लिए भी मैच में अपना पूरा जोर लगा सकते हैं।
इस स्थिति में शेमस मुकाबला जीतने के काफी करीब आ सकते हैं। बता दें, केल्टिक वॉरियर ने कुछ समय पहले सिंगल्स मैच में लुडविग काइज़र को करारी हार दी थी। संभव है कि काइजर अपना बदला लेने के लिए आईसी चैंपियनशिप मैच में दखल देकर शेमस की हार का कारण बनते हुए उनके उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं।
3- WWE Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू मैच का बिना किसी नतीजे के अंत हो सकता है
Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू का खतरनाक मैच देखने को मिलने वाला है। यह बात तो पक्की है कि जेकब और ब्रॉन इस मुकाबले में एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। संभव है कि नए ब्लडलाइन मैच में दखल देकर फाटू को जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं।
इस स्थिति में एलए नाइट भी हील फैक्शन को सबक सिखाने आ सकते हैं। इस वजह से ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है और इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन-जेकब फाटू पर भी बाहरी अटैक हो सकता है। इसके बाद रेफरी बड़ा कदम उठाते हुए बिना किसी नतीजे के मुकाबले का अंत करा सकते हैं।
2- ट्रिपल एच WWE Saturday Night's Main Event में नज़र आकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं
शॉन माइकल्स को WWE Saturday Night's Main Event में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होस्ट करना है। बता दें, शॉन और ट्रिपल एच असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं। यही कारण है कि द गेम इस सैगमेंट के दौरान माइकल्स का साथ देने के लिए आ सकते हैं।
ट्रिपल एच को यह बात अच्छे से पता है कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की दुश्मनी कितनी गंभीर हो चुकी है। यही कारण है कि दिग्गज सैगमेंट के दौरान नज़र आने की स्थिति में शॉन माइकल्स को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें कोडी vs केविन मैच का गेस्ट रेफरी बना सकते हैं। हालांकि, ओवेंस को यह चीज शायद ही पसंद आएगी और वो इसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं।
1- जे उसो WWE Saturday Night's Main Event में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं
जे उसो को Saturday Night's Main Event में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। जे अतीत में रोमन रेंस को पिन करने का कारनामा कर चुके हैं। यही नहीं, असली ब्लडलाइन मेंबर Raw के आखिरी एपिसोड में हुए ब्रॉल में इम्पीरियम लीडर पर भारी पड़े थे।
इसके बावजूद रिंग जनरल मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान मेन इवेंट जे को हल्के में ले रहे हैं। संभव है कि जे उसो इसका फायदा उठाकर गुंथर को हराते हुए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं। यह बात तो पक्की है कि मेन इवेंट जे के चैंपियन बनने की स्थिति में रिंग जनरल के साथ-साथ फैंस भी हक्के-बक्के रह जाएंगे।