Saturday Night's Main Event Things (25 January 2025): WWE ने हाल ही में 2025 के पहले Saturday Night's Main Event का आयोजन किया। इस इवेंट में 3 चैंपियनशिप समेत कुल 4 मुकाबले देखने को मिले। वहीं, दिग्गज की उपस्थिति में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) के लैडर मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुआ। ब्लडलाइन के खूंखार मेंबर ने इस शो में जमकर बवाल मचाया। साथ ही, भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Saturday Night's Main Event के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- रिया रिप्ली WWE में काफी लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकती हैं
रिया रिप्ली ने Saturday Night's Main Event में नाया जैक्स के खिलाफ अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया। देखा जाए तो नाया सबसे ताकतवर विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने मुकाबले में रिया को काफी टक्कर दी। हालांकि, अंत में रिप्ली ने जैक्स को अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल कर ली।
मामी की इस जीत से साफ होता है कि उन्हें चैंपियन के रूप में काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया जाने वाला है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि वो काफी लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकती हैं। अब देखना रोचक होगा कि कौन सी सुपरस्टार रिया रिप्ली के विमेंस वर्ल्ड टाइटल के अगले चैलेंजर के रूप में सामने आने वाली हैं।
4- क्या WWE Saturday Night's Main Event में हार के बाद शेमस को उनका खास मोमेंट WrestleMania में मिलेगा?
शेमस WWE में ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने से केवल एक आईसी टाइटल जीत दूर हैं। बता दें, केल्टिक वॉरियर को Saturday Night's Main Event में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। शेमस ने यह मैच जीतने के लिए अपनी भरपूर कोशिश की।
हालांकि, ब्रॉन ने अंत में दिग्गज को स्पीयर देकर पिन करते हुए अपना टाइटल रन जारी रखा। इस हार के साथ ही शेमस का सपना चकनाचूर हो चुका है। देखा जाए तो केल्टिक वॉरियर को ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनाने के लिए यह सही जगह नहीं थी और शायद उन्हें उनका खास मोमेंट WrestleMania में दिया जा सकता है।
3- शॉन माइकल्स को WWE Saturday Night's Main Event के बाद केविन ओवेंस से बचकर रहने की जरूरत है
केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच Royal Rumble 2025 में होने वाले लैडर मैच के लिए Saturday Night's Main Event में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुआ। खास बात यह है कि इस सैगमेंट को होस्ट करने के लिए हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स पहुंचे थे। इस दौरान केविन ने शॉन को पैकेज पाइलड्राइवर देने की कोशिश की।
हालांकि, माइकल्स ने कोडी की मदद से ओवेंस पर अटैक करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। देखा जाए तो प्राइजफाइटर इस चीज का जरूर बदला लेना चाहेंगे और वो शॉन माइकल्स पर हमला करने के लिए NXT में भी जा सकते हैं। यही कारण है कि शॉन को केविन ओवेंस से सावधान रहने की जरूरत है।
2- जेकब फाटू WWE के सबसे खतरनाक मॉन्स्टर हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर अमंग मैन कहा जाता है। उन्होंने 2022 में वापसी के बाद खुद को मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स कहना शुरू कर दिया था। बता दें, स्ट्रोमैन को Saturday Night's Main Event में नॉन-टाइटल मैच में ब्लडलाइन के खूंखार मेंबर जेकब फाटू का सामना करने का मौका मिला।
इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। अंत में, जेकब ने ब्रॉन पर खतरनाक हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया। भले ही, ब्रॉन स्ट्रोमैन DQ के जरिए यह मैच जीत गए लेकिन फाटू ने अपना आक्रमक रूप दिखाकर साबित कर दिया कि वो ही सबसे खतरनाक मॉन्स्टर हैं।
1- WWE शायद जे उसो को वर्ल्ड चैंपियन मटेरियल नहीं मानती है
जे उसो को Saturday Night's Main Event में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। यह मैच काफी लंबा चला और मेन इवेंट जे ने रिंग जनरल को कड़ी टक्कर दी। इस मुकाबले के दौरान उन्हें दर्शकों का भी जबरदस्त सपोर्ट था।
जब जे उसो ने मैच के अंतिम पलों में गुंथर को तीसरा स्पीयर देने की कोशिश की तो उन्होंने जे को दो पावरबॉम्ब देकर मैच जीत लिया। मेन इवेंट जे का जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भी हारना दर्शाता है कि कंपनी शायद उन्हें वर्ल्ड चैंपियन मटेरियल नहीं मानती है। हालांकि, जे उसो इतनी आसानी से वर्ल्ड चैंपियनशिप का पीछा नहीं छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने Royal Rumble जीतने पर निगाहें टिका ली है।