WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज (The Usos) की स्टोरीलाइन ने सभी का दिल जीत लिया। पिछले कुछ समय से लगातार ये स्टोरीलाइन चर्चा का विषय रही और अभी भी सभी की नजरें इस पर टिकी है। द उसोज के छोटे भाई सेफा फाटू ने भी अब इस स्टोरीलाइन को लेकर अपना बयान दिया। सेफा ने तीनों सुपरस्टार्स की तारीफ की लेकिन उन्होंने रोमन रेंस को धमकी भी दे दी।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द उसोज को लेकर बड़ा बयानसेफा फाटू भी जल्द WWE में नजर आ सकते हैं। फाटू कई बार बयान दे चुके हैं कि वो WWE के साथ काम करना चाहते हैं। Muscle Man Malcolm को हाल ही में फाटू ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां फाटू से उनके भाइयों और रोमन रेंस को लेकर सवाल पूछा गया था। फाटू ने कहा,ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थेमुझे लगता है कि तीनों बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। पिछले एक साल से ये SmackDown चला रहे हैं। इस स्टोरीलाइन ने मुझे काफी प्रभावित किया। मेरे भाई अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन फैमिली ड्रामा मुझे बिल्कुल पसंद नहीं। रेंस को ये चीज समझना चाहिए कि फैमिली ड्रामा ज्यादा अच्छा नहीं है। इस चीज को लेकर मैं उन्हें चेतावनी देता हूं। जितना अभी चल रहा है वो एकदम सही है। मैं अभी पूरी चीजें देखना चाहता हूं। मेरे हिसाब से सभी चीजें अच्छी चल रही है। मैं काफी खुश हूं कि इन्होंने SmackDown को पूरी तरह अपने हाथ में लिया है। जब से रोमन रेंस ने वापसी की तब से मैंने Raw देखना बंद कर दिया। वहां क्या हो रहा है मुझे नहीं पता। मेरे तीनों भाई ब्लू ब्रांड में हैं तो मैं उनकी तरफ ही जाऊंगा।ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलNEW INTERVIEW!Talked to one of the HOTTEST FREE AGENTS in the business right now, @RealSefaFatu! He's the brother of the @WWEUsos, son of @TheREALRIKISHI, & cousin of @WWERomanReigns! He's leaving the indy scene.. where will he go next? 👀🤙🏽🎥: https://t.co/vmIGOoKP1z pic.twitter.com/4NPzrmq0rN— MuscleManMalcolm (@MalcolmMuscle) July 3, 2021द उसोज और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन अभी भी ब्लू ब्रांड में बरकरार है। तीनों सुपरस्टार्स ने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया। जिमी उसो ने भी वापसी के बाद अच्छा काम किया और जे उसो पिछले साल से जबरदस्त काम कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।