फॉक्स स्पोर्ट्स वन पर हुए WWE बैकस्टेज शो में पूर्व यूनिवर्स चैंपियन सैथ रॉलिंस गेस्ट के रुप में गए। तुंरत ही वहां उनसे सीएम पंक को लेकर बातचीत होने लगी। क्योंकि सीएम पंक को सैथ रॉलिंस काफी समय से मैच के लिए चुनौती दे रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE TLC के लिए रोमन रेंस के मैच का हुआ एलान?आप सभी से सच बोलूं तो मैं यहां हूं लेकिन वो नहीं है। हालांकि मुझे कोई हैरानी भी नहीं हो रही है। मुझे लगता है कि मैंने काफी मेहनत की है इस मुद्दे पर। मुझे नहीं लगता कि आगे कुछ होगा। अब वो यहां नहीं है तो अच्छा होगा कि हमें आगे बढ़ना चाहिए। अगर वो यहां होते तो और हम फेस टू फेस होते , लेकिन ये मुमकिन नहीं है। "It's not in the cards." - @WWERollins on @CMPunk #WWEBackstage pic.twitter.com/IpfFwo9ao6— WWE on FOX (@WWEonFOX) December 4, 2019जैसे ही सीएम पंक ने बैकस्टेज शो में दस्तक दी उसके बाद से सैथ रॉलिंस बार बार पंक को मैच के लिए ललकार रहे हैं। जबकि इस मामले पर पंक ने रॉलिंस को चुप रहने की सलाह दी थी। बता दें कि पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने WWE नहीं बल्कि फॉक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। कयास लगाया जा रहा है कि पंक की WWE में वापसी हो सकती है।