सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE यूनिवर्स और पूरे WWE रोस्टर को "Embrace the Vision" के लिए बुला रहे हैं। उनका मानना है कि जो कोई भी इसे एक्सेप्ट करता है यह उसके जीवन को बदल सकता है।यह भी पढ़ें: WWE ने फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल, रोमन रेंस ने जबरदस्त जवाब देते हुए की बोलती बंदसैथ रॉलिंस ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो से अलग होने का फैसला किया था और इसी वजह से वह अपने पिता के साथ टैग टीम बनाकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए हैं।पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस हाल ही में The Bump में दिखाई दिए। जहां उन्होंने मिस्टीरियो फैमिली की हालिया चैंपियनशिप जीत पर प्रतिक्रिया दी। रे और डॉमिनिक टैग टीम चैंपियन बनने वाले पहले पिता-पुत्र की जोड़ी बनी है। सैथ रॉलिंस का दावा है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ उनकी बातचीत के कारण ही वह एक चैंपियन रेसलर के स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं। डॉमिनिक को इस बिजनेस में कौन लाया? किसने उन्हें अपना पहला मैच SummerSlam में एक बड़े मंच पर दिया और उन्हें लोकप्रिय बनाने और कंपनी में स्थापित करने में मदद की? मैंने उस बच्चे को वह आदमी बनाया जो वह आज है। मैंने उनके लिए बहुत कुछ किया इसलिए वे टैग टीम चैंपियन है। अंत में इतना ही कहूंगा कि, आप भी "Embrace the Vision" को अपनाओं और शायद आप डॉमिनिक की तरह हो सकते हैं!THE KING OF DRIP STYLE!@WWERollins is HERE on #Bump100! pic.twitter.com/m0gcXcB9kw— WWE’s The Bump (@WWETheBump) May 19, 2021सैथ रॉलिंस कुछ समय के लिए 2020 में रे और डॉमिनिक के साथ स्टोरीलाइन में थे। WWE में डॉमिनिक का पहला मैच SummerSlam में सैथ रॉलिंस के खिलाफ था।यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय सुपरस्टार को दिया बड़ा झटका, Raw में जिंदर महल के साथ नहीं दिखने का कारण सामने आयाWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने सिजेरो को "Embrace the Vision" दिलाने की कोशिश कीअब तक, सैथ रॉलिंस अपने किसी साथी WWE सुपरस्टार्स को "Embrace the Vision" दिलाने में सफल नहीं हुए हैं। एकमात्र व्यक्ति जिनके साथ उन्हें कोई सफलता मिली है, वह उनके साथी और पूर्व शिष्य मर्फी हैं।सैथ रॉलिंस ने हाल ही में सिजेरो को अपने पक्ष में लाने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह असफल रहे। यही कुछ कारण थे जिसकी वजह से उनका सामना WrestleMania 37 में सिजेरो से हुआ था। रॉलिंस ने हाल ही में WrestleMania backlash में भी सिजेरो पर हमला किया था।What is @WWERollins doing?!?! 😱#WMBacklash @WWECesaro pic.twitter.com/G8KUnOCKQk— WWE (@WWE) May 17, 2021यह भी पढ़ें: 6 स्टोरीलाइन जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचा लियाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।