Roman Reigns WWE Return: रोमन रेंस (Roman Reigns) के जानी दुश्मन ने हाल ही में उनके WWE रिटर्न को लेकर बड़ा दावा करते हुए बुरी खबर दी। बता दें, रोमन Royal Rumble 2025 के बाद से ही टीवी से गायब चल रहे हैं। बता दें, रेंस ने इस साल Royal Rumble मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए 4 एलिमिनेशन किए थे। हालांकि, इसके बाद सीएम पंक ने ट्राइबल चीफ और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को एक साथ एलिमिनेट कर दिया था। जल्द ही, सैथ ने रोमन रेंस पर खतरनाक हमला कर दिया था। रोमन इस हमले की वजह से अनफिट हो गए और यही उनके ब्रेक लेने का कारण है।
रेंस के जानी दुश्मन सैथ ने हाल ही में Not Just Football with Cam Heyward को दिए इंटरव्यू में दावा किया उनका WrestleMania स्टेट्स अभी भी अनिश्चित है। सैथ रॉलिंस ने खुलासा किया कि उन्हें रोमन रेंस की वापसी के टाइमलाइन के बारे में कुछ पता नहीं है। इस वजह से सवाल खड़ा होता है क्या रोमन WrestleMania 41 मिस करने वाले हैं। इस इंटरव्यू के दौरान सैथ ने यह भी कहा कि रेंस मौजूदा समय में लिमिटेड शेड्यूल पर हैं। द आर्किटेक्ट ने कहा,
"आपने मेरे द्वारा Royal Rumble में रोमन रेंस को स्टॉम्प देने का जिक्र किया। हमें नहीं पता कि उनका WrestleMania स्टेट्स क्या होने वाला है। मुझे नहीं पता कि वो कब वापसी करेंगे। वो फिलहाल लिमिटेड शेड्यूल पर हैं। यही कारण है कि हमलोग देखते हैं कि वो किस प्रकार के डील पर काम करना चाहते हैं।"
क्या रोमन रेंस की WWE Elimination Chamber 2025 के जरिए होगी आखिरकार वापसी?
सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में फिन बैलर को हराकर 2025 Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई किया था। इस वजह से लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है कि रोमन रेंस इस मुकाबले के दौरान वापसी करते हुए सैथ को Elimination Chamber विजेता बनने से रोक सकते हैं। हालांकि, रोमन के इस इवेंट के जरिए वापसी करने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। संभव यह भी है कि रेंस Elimination Chamber के कुछ हफ्ते बाद WWE टीवी पर वापसी करते हुए दिखाई दें। भले ही, ट्राइबल चीफ की कभी भी वापसी हो लेकिन यह बात तो पक्की है कि वो रिटर्न के बाद सैथ रॉलिंस को सबक सिखाने वाले हैं।