सैथ रॉलिंस और फीन्ड के बीच क्राउन ज्वेल में मुकाबला होने वाला है। इस मैच नें शर्त जोड़ते हुए इसको फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच बुक किया। इस मैच में सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। इस मैच ने शो को लेकर फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।BREAKING: @WWERollins will defend his #UniversalTitle against #TheFiend @WWEBrayWyatt in a #FallsCountAnywhere Match at #WWECrownJewel! #RAW pic.twitter.com/CO72qr8q3c— WWE (@WWE) October 15, 2019सैथ और ब्रे के बीच लड़ाई एक लंबे समय से चल रही है। हैल इन ए सैल में दोनों के बीच मैच काफी खराब तरीके से खत्म हुआ था। इसकी वजह से दोनों रेसलर्स पिछले हफ्ते रॉ का हिस्सा नहीं थे जबकि ब्रे स्मैकडाउन के बाद नज़र आए थे। इस हफ्ते रॉ के दौरान सैथ ने ब्रे को ढूंढने की बात कही थी। ब्रे ने एक और फायरफ्लाई फन हाउस की घोषणा की थी, और उस दौरान काफी अच्छा एंटरटेनमेंट देखने को मिला था।ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर शार्लेट फ्लेयर को हराकर बेली SmackDown विमेंस चैंपियन बनींये दोनों रिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और चूँकि क्राउन ज्वेल कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण शो है तो डब्लू डब्लू ई (WWE) यहाँ धमाल करना चाहेगी। इस शो में वैसे तो कई अन्य मैच होने वाले हैं लेकिन इस मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि दोनों रेसलर्स अपनी कहानी को अच्छा करने का माद्दा रखते हैं। फीन्ड के काम का मुकाबला बेहद कम लोग ही कर सकते हैं, जबकि सैथ इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। हैल इन ए सैल की गलती को कंपनी इस शो में सुधारना चाहेगी। इस शो के मेन इवेंट के परिणाम से फैंस नाराज़ हो गए थे। अब जब ये एक साथ एक ही रिंग में होंगे तो फैंस का मनोरंजन और एक्शन बेहतरीन होगा।क्राउन ज्वेल 31 अक्टूबर को किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम, रियाद, सऊदी अरब में होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं