इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट के फायरफ्लाई फनहाउस में आग लगा दी थी। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद दोनों के बीच एक मुकाबला भी हुआ था। यह सब होने के बाद वायट ने ट्वीट करके रॉलिंस से पूछा कि उन्हें फायरफ्लाई फनहाउस तक आने का रास्ता कैसे पता चला।इसका जवाब रॉलिंस ने अब ट्वीट के ज़रिए दिया, जिसमें उन्होंने कहा है कि वायट ने खुद उन्हें वहां तक पहुंचने का रास्ता बताया और वह उस रास्ते पर कभी नहीं जाना चाहते थे। सैथ रॉलिंस ने आगे कहा, "मुझे तुम्हारी माफी नहीं चाहिए। मुझे तुम्हारा प्रतिशोध देखना है।"You led me there...down a road I never thought I’d walk. I don’t want your forgiveness. I want your vengeance. https://t.co/YG21FREMJI— Seth Rollins (@WWERollins) October 15, 2019रॉलिंस और वायट के बीच की दुश्मनी तब शुरू हुई, जब उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस में रॉलिंस पर हमला किया था। क्लैश ऑफ चैंपियंस में रॉलिंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया था। लेकिन जब वह अपनी जीत का जश्न स्टेज पर मना रहे थे, तभी फीन्ड ने उन पर हमला कर दिया।ये भी पढ़ें: 9 साल पुराने दुश्मन के खिलाफ Crown Jewel में लड़ेंगे ब्रॉक लैसनरइसके बाद दोनों के बीच हैल इन ए सैल में मुकाबला हुआ। उस मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं आया। क्योंकि रॉलिंस ने मैच के दौरान फीन्ड पर स्लैजहैमर से हमला कर दिया था जिसके बाद रेफ़री को मैच रोकना पड़ा।ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस ड्राफ्ट के बाद अब अलग-अलग ब्रांड में चले गए हैं। इनकी दुश्मनी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इस हफ्ते रॉ में डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इनके बीच एक और मैच की घोषणा की है। यह मैच 31 अक्टूबर को सऊदी अरब में हो रहे क्राउन ज्वेल में होगा। यह एक फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं