सैथ रॉलिंस ने कहा कि कंपनी के ब्रॉक लैसनर को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के इस फैसले से वह बिल्कुल सहमत नहीं हैं। पूर्व शील्ड सदस्य ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चल रही दुश्मनी के दौरान यह कहा भी था कि वह ब्रॉक को हराकर डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स को एक फुल-टाइम चैंपियन देना चाहते हैं।
यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों बैरन कॉर्बिन को द फीन्ड, डेनियल ब्रायन और द मिज़ की कहानी में शामिल किया गया
हाल ही में WWE 365 डॉक्यूमेंट्री में सैथ से पूछा गया था कि एक्सट्रीम रूल्स में बीस्ट ने मनी इन द बैंक का इस्तेमाल करके अपने टाइटल को वापस हासिल किया लेकिन उसके बाद वह अगले लाइव इवेंट में नजर नहीं आए थे, इसके बारे में उन्हें कैसा लगता है। इसके जवाब में सैथ ने हस्ते हुए कहा कि यह WWE के लिए सही नहीं है कि उनका वर्ल्ड चैंपियन बहुत कम शोज़ में ही दिखाई देता है।
यह डॉक्यूमेंट्री जुलाई में शूट की गई थी लेकिन इसे फैंस को अभी दिखाया गया है। जब यह शूट हुई थी उसके बाद ब्रॉक कोफी किंग्सटन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज और क्राउन ज्वेल में भी अपने टाइटल का बचाव किया था। लेकिन अब वह चार हफ़्तों से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए है। उनकी वापसी WWE के अगले पीपीवी रॉयल रंबल में होगी।
Published 24 Dec 2019, 14:31 IST