WWE SummerSlam 2024 में होने वाले बहुत बड़े मैच से जुड़े नियम का हुआ खुलासा, कट्टर दुश्मनों को मिली कड़ी चेतावनी

WWE Raw में हुआ था जबरदस्त अनाउंसमेंट और मिली चेतावनी (Photo: WWE.com)
WWE Raw में हुआ अहम खुलासा (Photo: WWE.com)

Seth Rollins Announces Rules for CM Punk vs Drew Mcintyre Match: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर के बीच होने वाले बड़े मुकाबले से पहले हालिया Raw एपिसोड में रेफरी सैथ रॉलिंस ने विरोधियों को चेतावनी देते हुए नियम का खुलासा कर दिया है। उन्होंने यह चेतावनी WWE Raw के ओपनिंग सैगमेंट में दी है।

Ad

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर ने एक दूसरे पर बातें की, लेकिन सैथ ने बताया कि जो वह कहेंगे, वही माना जाएगा। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा कि दोनों को वह सुनना पड़ेगा जो वह कहेंगे। वह कानून हैं, वह बॉस हैं और वह जब चाहें, तब तीन काउंट कर सकते हैं।

सैथ ने कहा कि वह तब टैपआउट कर सकते हैं, जब वह उन्हें बताएंगे। इसके साथ ही रॉलिंस ने कहा कि वह काउंटआउट या DQ नहीं होने देंगे। ड्रू ने कहा कि उनके और रॉलिंस के बीच में जो राइवलरी है, वह कंपटीशन से भरी हुई है। पंक ने कहा कि वह दोनों बेहद खुशकिस्मत हैं कि वह उसी हवा में, हैं जिसमें खुद सेकेंड सिटी सेंट हैं।

आप उस नियम से जुड़ी वीडियो यहां देख सकते हैं:

Ad

इस सैगमेंट के अंत में ड्रू, पंक पर हमला करना चाहते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मैकइंटायर ने पंक को ब्रेसलेट को बाहर निकाला, जिसमें उनकी पत्नी और उनके डॉग का नाम लिखा हुआ था।

WWE Raw के पिछले एपिसोड में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच SummerSlam 2024 मैच ऑफिशियल हुआ था

सीएम पंक ने पिछले हफ्ते हुए WWE Raw एपिसोड में आकर यह बताया था कि वह मेडिकली क्लियर हैं। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर रैंप पर नजर आए थे। Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने आकर फैंस को बताया था कि इन दोनों के बीच में SummerSlam 2024 में एक मैच ऑफिशियल कर दिया गया है

उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि सैथ रॉलिंस इस मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे। एडम ने सबको बताया कि अगर दोनों ही रेसलर्स में से जो भी इस मैच से पहले दूसरे पर हाथ उठाएगा या हमला करेगा, वह सस्पेंड हो जाएगा। यह देखना होगा कि 3 अगस्त को होने वाले SummerSlam 2024 में इस मैच का क्या अंत होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications