हाल ही में WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने फॉक्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो WWE बैकस्टेज में अपना इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने रेसलिंग के कई मुद्दों पर बात करने के साथ ही फैंस के सवालों का जवाब भी दिया लेकिन इस इंटरव्यू के दौरान शो के होस्ट में से एक सीएम पंक मौजूद नहीं थे।
यह भी पढ़ें:5 चीज़ें जो WWE को मैट हार्डी की वापसी के बाद उनके लिए जरूर करनी चाहिए
इन इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब भी दिया और एक फैन ने द आर्किटेक्ट से पूछा कि अगर वह एक नई शील्ड बनाने के फैसला करते है तो किस टीम को शामिल करेंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए सैथ रॉलिंस ने कहा,''मैं कभी भी नई शील्ड नहीं बनाऊंगा लेकिन यदि आप मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं अपनी टीम में किन दो रेसलर को चुनकर उनके साथ काम करना चाहता हूं तो यह हो सकता है। मैं अगर इस टीम में अपनी मंगेतर को नहीं चुनता हूँ तो वह नाराज हो जाएगी तो मैं इस टीम में बैकी लिंच को शामिल करूंगा। मैं जिस दूसरे रेसलर का नाम ले रहा हूं उनके साथ मैंने काम भी किया है। अब तक उन्हें कंपनी में किसी ने भी नहीं हराया है तो दूसरा नाम द फीन्ड होगा।''
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 05 Dec 2019, 14:34 IST