सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आने वाली सीरीज Birth of a Champion को प्रमोट करने के लिए सैथ रॉलिंस ने अपनी बात रखी। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। सैथ रॉलिंस इस समय WWE में एक अच्छी स्टोरीलाइन में काम कर रहे हैं। इस सीरीज का हिस्सा एजे स्टाइल्स भी होंगे।सभी को ये पता है कि सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स का करियर WWE में बहुत ही अच्छा रहा है। यहां पर सैथ रॉलिंस ने अपने शुरुआती दिनों में एजे स्टाइल्स के साथ हुए कई घटनाओं के बारे में बताया। एजे स्टाइल्स कितने अच्छे इंसान है ये भी सैथ रॉलिंस ने यहां पर खुलासा किया।Watch @WWERollins share a very heart-warming story about @AJStylesOrg from before their #WWE days.Do check out WWE ‘Birth of a Champion’ every Monday, Wednesday, Friday, and Sunday at 8 PM IST only on SONY TEN 1 (English) & SONY TEN 3 (Hindi) channels.@SonySportsIndia @WWEIndia pic.twitter.com/L573agGTnx— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) September 24, 2020सैथ रॉलिंस ने कही बड़ी बातसैथ रॉलिंस ने एजे स्टाइल्स के बारे में कहा,आपको पता है एजे स्टाइल्स मस्त हैं। रे के बारे में बता चुका हूं। रे की तरह ही एजे स्टाइल्स भी है। ये कुछ अच्छे सुपरस्टार हैं। कई सालों से एजे स्टाइल्स एक मेंटर की तरह मेरे लिए है। एक स्टोरी एजे स्टाइल्स को लेकर बताता हूं। ये तब की बात है जब हम 18-19 साल के थे। हम लोग एक शो में साथ में थे। और हमने फाइट की। पहली बार एजे स्टाइल्स के साथ मेरी फाइट हुई थी। हम दोनों के बीच एक अच्छा मैच हुआ था। मेरे होमटाउन में उन्होंने मुझे एक अच्छा मैच दिया था।अगली रात को एक और शो हुआ था। वो पांच घंटे की दूरी पर था। मैंने लगभग 6 घंटे ड्राइविंग की थी। एजे स्टाइल्स स्टार थे तो वो फ्लाइट से गए थे। मेरे पार्टनर और मैंं ड्राइव कर के गए थे। हम एक ही शो में थे और हम दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ था। लेकिन उस रात हम एक ग्रुप में साथ में खाना खाने गए थे। एजे स्टाइल्स ने हमारा खाना उठाया। एजे स्टाइल्स को ये पता था कि हम नए और यंग गाय इस इंडस्ट्री में है। एजे स्टाइल्स के पास पैसा नहीं था लेकिन इस बावजूद उन्होंने हमारा पेमेंट किया था। मैंने उन्हें थैंक्यू कहा था। एजे स्टाइल्स ने उस समय कहा कोई भी जरूरत हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं। ये कहकर वो वहां से चले गए थे। ये चीज मुझे आज भी याद रहती है जिसे में अपनी अगले जनरेशन को पास करना चाहता हूं।सैथ रॉलिंस ने यहां पर रे मिस्टीरियो की भी जमकर तारीफ की थी।.@WWERollins looks back at the legacy of @reymysterio and talks about working with @DomMysterio35.Watch #WWE ‘Birth of a Champion’ every Monday, Wednesday, Friday, and Sunday at 8 PM IST only on SONY TEN 1 (English) & SONY TEN 3 (Hindi) channels.@SonySportsIndia @WWEIndia pic.twitter.com/4zQQHkqhzB— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) September 23, 2020WWE द्वारा प्रसारित Birth of a Champion सीरीज को आप हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार रात में 8 बजे सोनी टेन-1 (इंग्लिश) और सोनी टेन-3 हिंदी) पर देख सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ेगा