रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को लेकर इस समय WWE काफी तैयारियां कर रहा है और हाल ही में इसका शानदार पोस्टर भी जारी किया है। इस पोस्टर में WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) नजर नहीं आ रहे हैं और इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सैथ रॉलिंस WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और हमेशा वो इस पोस्टर में रहते हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने दी बड़ी प्रतिक्रियासैथ रॉलिंस ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। सैथ रॉलिंस काफी भड़के हुए नजर आए और उन्होंने ट्विटर पर इस चीज को दर्शाया। इस पिक्चर में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर, डेनियल ब्रायन, रैंडी ऑर्टन, बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मेंस और विमेंस रंबल मैच विजेता ऐज, बियांका ब्लेयर भी इसमें शामिल हैं। यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबFRONT AND CENTER WRESTLEMANIA POSTER SUPERSTAR VISIONARY KING!!!! #ETV pic.twitter.com/rQT1BgeRwo— Seth Rollins (@WWERollins) March 23, 2021बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट का इस पोस्टर में नजर आना थोड़ा अलग सा लग रहा है और इसे लेकर ट्विटर पर भी काफी विवाद हो चुका है। इससे पहले जो पोस्टर आया था उसमें तो बॉबी लैश्ले भी शामिल नहीं थे लेकिन अब उन्हें शामिल कर लिया गया है। सैथ ऱॉलिंस का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं और कई बार इस पीपीवी को हैडलाइन कर चुके हैं। ये भी पढ़ें: WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमराWrestleMania 37 का आयोजन 10 और 11 अप्रैल को होगा और मैच कार्ड भी अब धीरे-धीरे इसके लिए अच्छा होता जा रहा है। ऐज और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान पहले ही हो चुका था। हालांकि इस मैच में थोड़ा बदलाव भी अब सकता है और डेनियल ब्रायन इसमें शामिल हो सकते हैं। वहीं बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच भी यहां धमाकेदार मैच होगा। इसके अलावा WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।