WWE Crown Jewel: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में फास्टलेन (Fastlane) 2023 में शिंस्के नाकामुरा को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया था। अब उन्हें अपने टाइटल के लिए नया चैलेंजर मिल चुका है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) हैं और अब सैथ रॉलिंस ने उनके खिलाफ क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में अपना टाइटल डिफेंड करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
बता दें, सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड की शुरुआत की और जल्द ही, ड्रू मैकइंटायर ने आकर रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। सैथ शो में ही अपना टाइटल डिफेंड करना चाहते थे लेकिन मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के पूरी तरह फिट होने के बाद उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहते थे। यही कारण है कि स्कॉटिश साइकोपैथ ने यह मैच Crown Jewel 2023 में कराने का सुझाव दिया।
द आर्किटेक्ट ने यह चैलेंज स्वीकार कर लिया और अब WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है। सैथ रॉलिंस ने इस बड़े ऐलान के बाद अब ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने खुलासा किया कि वो मैकइंटायर के साथ एक बार फिर राइवलरी शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। सैथ रॉलिंस ने अपने ट्वीट में लिखा-
"ऐसा काफी समय से नहीं हुआ। इस राइवलरी को एक बार फिर शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं।"
WWE Crown Jewel 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में होगा टाइटल चेंज?
ड्रू मैकइंटायर उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो कि सैथ रॉलिंस को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि अगर मैकइंटायर Crown Jewel में नए चैंपियन बनते हैं तो ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए। अगर ड्रू इस इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं तो यह पहला मौका होगा जब वो लाइव ऑडियंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।
इस मैच में मेंस Money in the Bank विजेता डेमियन प्रीस्ट के भी अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। प्रीस्ट इस हफ्ते Raw में ही अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना चाहते थे लेकिन मैकइंटायर ने उनकी चाल नाकाम कर दी।