सैथ रॉलिंस आजकल पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने ब्रॉक लैसनर से छह F5 खाने के बाद से वो रिंग से दूर हैं। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, एलिमिनेशन चैंबर में उनकी वापसी की उम्मीद लगाई जा रही हैं।
रॉलिंस को WWE रॉ का सबसे रेगुलर रैसलर भी कहा जा सकता है, वो इसलिए क्योंकि 2012 में द शील्ड के लिए डेब्यू करने के बाद से 2015 में चोट लगने तक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने लगातार तीन साल तक मंडे नाइट रॉ का एक भी एपिसोड नहीं मिस किया।
द शील्ड के पूर्व रैसलर रॉलिंस ने हाल ही में रॉ का केवल एक एपिसोड छोड़ा है और पिछ्ले हफ्ते रॉ में वो एक बार फिर रिंग में मौजूद थे, जब डीन एम्ब्रोज़ ने उनसे रैसलमेनिया में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को हराने को लेकर एक दिलचस्प स्पीच दे डाली।
रॉलिंस पिछ्ले तकरीबन एक महीने से अपनी चोट के चलते रिंग से दूर हैं, जिसको देखते हुए एलिमिनेशन चैंबर इवेंट में भी उन्हें शेड्यूल नहीं किया गया है। वहीं PWinsider की रिपोर्ट के अनुसार, रॉलिंस को पे-पर-व्यू एलिमिनेशन चैंबर के लिए शेड्यूल किया जा चुका है और वापस वे एक बार फिर रिंग में धमाल मचाते नजर आने वाले हैं।
अब ये तो कुछ घंटों बाद ही पता चलेगा कि रॉलिंस एलिमिनेशन चैंबर में वापसी करेंगे या नहीं। लेकिन फिलहाल आर्किटेक्ट को WWE द्वारा आराम दिया जा रहा है, ताकि उनकी पीठ की चोट रैसलमेनिया 35 के पहले ठीक हो जाए। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस एक बार फिर से भविष्य में साथ नजर आयेंगे क्या?
रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच एक बड़ा मेन इवेंट मैच होना है और WWE को उम्मीद है कि वह इस ग्रैंड मुकाबले के पहले फिट हो सकें। जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जा सके कि रॉलिंस शो ऑफ़ शो में द बीस्ट को मात देकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम करें।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं