WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) ने मदर्स डे के दिन बैकी लिंच(Becky Lynch) को इंस्टाग्राम पर दिल छू देने वाला संदेश भेजा। 9 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया गया और सैथ रॉलिंस ने भी इस दिवस को खास बताया। इंस्टाग्राम पर सैथ रॉलिंस ने बैकी लिंच और अपने बच्चे रॉउक्स की तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में रॉलिंस ने बैकी लिंच की तारीफ की और उन्हें मदर्स डे की बधाई दी। सैथ रॉलिंस इस समय ब्लू ब्रांड में परफॉर्म कर रहे हैं और वो टॉप के सुपरस्टार हैं।यह भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस का बुरा हाल करने का किया गया दावा, जॉन सीना की वापसी का ऐलान?WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने भेजा संदेशWWE में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस ने काफी अच्छा नाम अभी तक कमाया है। साल 2019 में दोनों सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में बहुत पुश दिया गया था। दोनों ने Royal Rumble पर कब्जा जमाया और WrestleMania 35 में दोनों ने टॉप टाइटल अपने नाम किए। साल 2019 में ही बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया था। अगस्त 2019 मेें इन दोनों सुपरस्टार्स ने इंगेजमेंट कर ली थी।यह भी पढ़ें- रोमन रेंस को 6 फुट के WWE दिग्गज ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए ललकारा, कहा-टाइटल लेकर रहूंगाएक साल पहले बैकी लिंच ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण चैंपियनशिप छोड़ दी थी। अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को बैकी लिंच ने असुका को दे दिया था। सैथ रॉलिंस कई बार बैकी लिंच को खास अंदाज में संदेश भेज चुके हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। View this post on Instagram A post shared by Seth Rollins (@wwerollins)बैकी लिंच इस समय WWE टीवी से बाहर हैं और करीब एक साल उन्हें हो गया है। फैंस लगातार उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले बैकी लिंच ने जिम में एक्सरसाइज करते हुए फोटो डाली थी और यहां से फैंस को अब अंदाजा हो गया है कि वो जल्द ही वापसी करने वाली है।यह भी पढ़ें- "WWE टाइटल हारने के बाद भी जॉन सीना ने हर पल का मजा लिया और निगेटिव फैंस से भी प्यार किया"A big Happy first mothers day to this gem of a human, Becky Lynch. ❤️ pic.twitter.com/GaAP3nmIgU— Tash🏳️‍🌈 (@TashaXXRollins) May 9, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।