WWE के इतिहास में अब तक के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक वो क्षण था, जब 2012 में सर्वाइवर सीरीज के दौरान द शील्ड की टीम ने अपना डेब्यू किया था। द शील्ड के डेब्यू के समय सैथ रॉलिंस, NXT चैंपियन थे। सैथ रॉलिंस अब कंपनी में काफी बड़ा नाम बन चुके हैं। सैथ रॉलिंस हाल ही में रॉयल रंबल 2019 के विजेता बने हैं और अब उन्होंने अपने लुक्स वगैरह के बारे में कुछ बातें की हैं, खासकर अपनी सुनहरे बालों को लेकर।
WWE के एक फीचर "देन एंड नाओ" में सैथ रॉलिंस ने अपने बारे में कुछ बातें साझा करीं। सैथ रॉलिंस ने अपने बालों को लेकर कहा, "मुझे ये मजाकिया सवाल लगता है जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने अपने बालों को कलर क्यों करवाया है और उनके इस सवाल का मैं ये जवाब देता हूँ कि उस समय FCW में काफी सारे ऐसे लोग थे जिनके बाल और ढाढ़ी काली थी। इस सब पर मैं ये सोचता था कि मैं कुछ ऐसा करूं ताकि मैं इन सब से अलग लग सकूं तो मैंने अपने आधे बालों पर कलर करवा लिया।"
सैथ रॉलिंस ने ये नहीं बताया कि वो वापस अपने पुराने लुक में कब वापस आएंगे लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि उनके फैंस अक्सर उनसे यही सवाल करते हैं।
सैथ रॉलिंस ने हाल ही में रॉयल रंबल जीता है और इस बात से वे काफी खुश हैं। अब उन्हें रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका मिला है और ये उनका पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टाइटल शॉट होगा। लेकिन हाल ही में उन्हें कुछ चोटों का सामना करना पड़ रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि सैथ रॉलिंस जल्द ही रिकवर होंगे और दोबारा रिंग में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
Get Wrestlemania 35 News in Hindi here