Survivor Series में अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल में आने वाले WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट सामने आई

Enter caption

Wrestling Inc. Daily podcas में हाल ही में सैवियो वेगा निक हॉसमैन के साथ गेस्ट बनकर आए। इस पूर्व WWE सुपरस्टार ने कहा कि वो अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल का हिस्सा रहेंगे। दरअसल सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल होने वाला है।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 WWE दिग्गज जिन्होंने उभरते हुए स्टार्स का करियर बर्बाद कर दिया

WWE दिग् अंडरेटकर का रहेगा हमेशा जलवा

अंडरटेकर और वेगा बहुत अच्छे दोस्त हैं। वेगा ने बताया कि पिछले हफ्ते फ्राइडे को उन्हें कॉल आया था और उनसे पूछा गया था कि वो अंडरटेकर के फेयरवेल मोमेंट का हिस्सा बनेंगे या नहीं। वेगा ने बताया कि अंडरटेकर उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो इस मौके को नहीं छोड़ेंगे। वेगा से सर्वाइवर सीरीज में उनके रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सभी की तरह साइड में मौजूद रहेंगे। वेगा ने बताया कि फैलो बीएसके मेंबर रिकिशी, द गॉडविंस और द गॉडफदार भी यहां मौजूद रहेंगे और उनके साथ टाइम बिताने का ये सबसे अच्छा मौका है।

PWInsider की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि केन भी इस पीपीवी का हिस्सा रहेंगे। वो भी फेयरवेल मोमेंट में मौजूद रहेंगे। तीस साल पहले अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज में ही डेब्यू किया था। WWE ने कुछ दिन पहले ही इस बात का ऐलान किया कि अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल सर्वाइवर सीरीज में होगा। इस बात के बाद सभी लोग उत्साहित हो गए है। अभी तक कई नाम कंफर्म हो चुके हैं जो सर्वाइवर सीरीज में आने वाले हैं। ये पल हर कोई देखना चाहता है।

youtube-cover
Ad

ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया

WWE में अंडरटेकर का बहुत बड़ा नाम रहा है। आज भी फैंस उऩकी दीवाने हैं। हर कोई उनके साथ रिंग शेयर करना चाहता है। रेसलमेनिया 36 में वो अंतिम बार टीवी पर नजर आए थे। एजे स्टाइल्स के साथ उनका बोनयार्ड मैच हुआ था। इस मैच में अंडरटेकर की जीत हुई थी। इसके बाद फिर उनकी डॉक्यूमेंट्री आई थी। यहीं उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। अब अंतिम बार वो सर्वाइवर सीरीज में नजर आएंगे। इसके बाद शायद ही अंडरटेकर रिंग में मौजूद होंगे। ये एक खास पल सभी फैंस और सुपरस्टार्स के लिए होगा। सर्वाइवर सीरीज का इंतजार अब सभी लोग कर रहे हैं। फैंस को इस बार मजा आने वाला है। पूरी दुनिया इस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें: 9 WWE सुपरस्टार्स जो डेब्यू के एक साल के अंदर ही चैंपियन बन गए

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications