सीएम पंक: सीएम पंक (CM Punk) को AEW से 3 सितंबर को रिलीज़ कर दिया गया था। इसके बाद से उनके WWE में काम करने की अटकलों के बारे में कई बातें सुनने में आ रही थी। रेसलिंग जगत के एक बड़े नाम शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने हाल में नो मर्सी (No Mercy) से जुड़ी एक मीडिया कॉल की, जिसमें उन सीएम पंक के इसके बारे में सवाल किया गया। शॉन ने इस मामले पर बात करते हुए कहा,NXT में उनका स्वागत है। हम यहां उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। हम एक बार टीवी पर थे, और उन्होंने एक ऑटोग्राफ निकाला, जो मैंने उनके लिए साइन किया था। View this post on Instagram Instagram PostNXT के क्रिएटिव काम को देखने वाले और टैलेंट डेवलपमेंट क्रिएटिव के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शॉन के इस बयान से नए कयास लगना तय है। इस समय कोई नहीं जानता कि सीएम पंक फिर से कंपनी का हिस्सा बनेंगे, या नहीं।WWE के पूर्व सुपरस्टार CM Punk के आगे के करियर को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। WWE से 10 साल पहले बाहर हुए सीएम पंक ने एक लंबे समय के बाद रेसलिंग रिंग में वापसी की थी। इस वापसी के बाद ऐसे कयास थे कि वो एक लंबे समय तक रेसलिंग करेंगे। इसके उलट बेहद कम समय में ही उनके AEW में दो बार लड़ाई के पल बन गए। इनमें से पहली बार तो बातचीत और चीजें उस बुरे स्तर तक नहीं पहुंची, जैसी उम्मीद लग रही थी।सीएम पंक दूसरी बार भी लड़ाई कर बैठे। उनकी लड़ाई एक साथी रेसलर के साथ हुई और इस बार एक इंटरनल कमेटी ने उन्हें दोषी पाया। इसकी वजह से उन्हें AEW से रिलीज कर दिया गया। पंक इसके बाद थोड़े समय तक सब तरफ से दूर रहे, लेकिन फिर उन्होंने एक कमेंट्री जॉब को पिक किया। इस दौरान उन्होंने अपने पास दो महीने का समय होने की बात कही।इसको देखते हुए ऐसे कयास लग रहे हैं कि वो WWE Survivor Series में वापसी कर सकते हैं क्योंकि उनके स्टेटमेंट और इस शो के बीच में दो महीने का ही समय बचा हुआ था।