WWE सुपरस्टार शायना बैजलर ने नटालिया, शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स को के परिवारों को आड़े हाथों लिया। इस हफ्ते तीनों सुपरस्टार्स ने ट्रिपल थ्रेट मैच में हिस्सा लिया था। नाया जैक्स ने इस मैच में जीत हासिल की और WWE रॉ विमेंस चैंपियन असुका के खिलाफ WWE बैकलैश के लिए मैच हासिल किया। ये पीपीवी 14 जून (भारत में 15 जून) को होगा। शायना बैजलर ने ताना मारते हुए कहा कि वो इस मुकाबले में इसलिए नहीं थी क्योंकि उनका कोई रिश्तेदार या परिवार वाला WWE में काम नहीं कर चुका है।ये भी पढ़ें-बैकी लिंच को लहूलुहान करने वाली WWE सुपरस्टार ने उनकी प्रेग्नेंसी का भद्दा मजाक बनायादुर्भाग्यपूर्ण हैं कि मेरा कोई रिश्तेदार यहां नहीं है जिसने मेरे लिए सीढ़ी तैयार की हो। मेरे पास बस एक ही रास्ता है कि मैं बस जीत दर्ज कर स्थान हासिल करुंUnfortunately I didn’t have relatives climb the ladder for me. So all I can do is keep winning until I get there myself. #RAW https://t.co/kM2a7b1gjS— Shayna Baszler (@QoSBaszler) May 25, 2020WWE में बैकी लिंच को किया था चैलेंजरेसलमेनिया 36 के दौरान शायना बैलजर ने बैकी लिंच जो उस वक्त रॉ विमेंस चैंपियन थी उनको चैलेंज किया था, हालांकि वो जीत नहीं दर्ज कर पाई थी। इसके अलावा रेसलमेनिया के बिल्ड अप के दौरान शायना बैजलर ने बैकी लिंच को लहूलुहान किया था। अब बैकी लिंच मां बनने वाली हैं जिसके कारण उन्होंने टाइटल को छोड़ दिया है।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 25 मई, 2020असुका अब रॉ विमेंस चैंपियन हैं लेकिन शायना बैलजर के खिलाफ उन्हें मैच नहीं दिया गया। रॉ में ट्रिपल थ्रेट मैच को लेकर भी फैंस ने हैरानी जताई थी कि आखिर क्यों नहीं शायना बैलजर को इस महा मुकाबले में शामिल किया गया। नाया जैक्स ने इस मैच को जीत लिया है और अपनी प्रतिक्रिया दी है।EXCLUSIVE: After walking out of the #TripleThreat Match victorious, @NiaJaxWWE is READY for @WWEAsuka at #WWEBacklash!#WWERaw pic.twitter.com/IrObilQ6To— WWE (@WWE) May 26, 2020WWE में कौन किसका रिश्तेदार हैं?शायना बैलजर ने ये कमेंट इसलिए किया है क्योंकि तीनों सुपरस्टार्स किसी ना किसी दिग्गज के रिश्तेदार है या परिवार से हैं। शार्लेट फ्लेयर के पिता 16 बार के पूर्व चैंपियन रिक फ्लेयर हैं। नाया जैक्स रोमन रेंस और द रॉक की रिश्तेदार हैं, जबकि नटालिया हार्ट फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जिसने ओवेंस हार्ट और ब्रेट हार्ट जैसे सुपरस्टार्स इस बिजनेस को दिए हैं।खैर, अब शायना बैलजर ने सुपरस्टार्स के परिवार समेत रिश्तेदारों पर तंज तो कस दिया है लेकिन देखना होगा कि ये स्टोरीलाइन का हिस्सा है या फिर कोई इस पर जवाब देगा।ये भी पढ़ें-5 चीज़ें जो WWE ने Raw के जरिये फैंस को इशारों इशारों में बताई