रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 में ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और गोल्डबर्ग(Goldberg) के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इस मैच के ऊपर सभी की नजरें हैं। पिछले हफ्ते ही गोल्डबर्ग ने रेड ब्रांड में वापसी की थी। इस निर्णय से सवालों के घेरे में जरूर WWE आ गया है। काफी निगेटिव रिएक्शन गोल्डबर्ग की वजह से ऑनलाइन इस मैच के लिए मिला है। ये भी पढ़ें: 3 WWE दिग्गज जिनके साथ अंडरटेकर के मैच को पूरी दुनिया देखना चाहती हैWWE सुपरस्टार शेमस ने गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के मैच को लेकर कही बड़ी बातWWE RAW सुपरस्टार और ड्रू मैकइंटायर के सबसे अच्छे दोस्त शेमस हाल ही में द बंप शो में नजर आए। यहां उनसे गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के मैच को लेकर सवाल किया गया था। शेमस ने इस मैच को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि ड्रू के लिए ये बुरा मैच रहेगा। ड्रू के लिए ये बडा़ मौका होगा। गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज को हराकर ड्रू अपनी लैगेसी को आगे बढ़ा सकते हैं। हो सकता है कि वो गोल्डबर्ग को बुरी तरह हरा दें। ये भी हो सकता है कि बहुत जल्दी वो ये मैच खत्म कर दें।"Maybe he can do a 'Goldberg' on Bill. Maybe he can go in there and take him out pretty fast." 👀@WWESheamus shares his thoughts on @DMcIntyreWWE's battle with @Goldberg at #RoyalRumble. #WWETheBump pic.twitter.com/MvCmHfnWbq— WWE (@WWE) January 13, 2021RAW लैंजेंड नाइट से इन दोनों की फ्यूड की शुरूआत हुई थी। WWE चैंपियनशिप के लिए कीथ ली और मैकइंटायर के बीच मैच हुआ था। ड्रू मैकइंटायर ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। और इसके बाद गोल्डबर्ग की चौंकाने वाली वापसी हुई थी। गोल्डबर्ग ने उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया था। इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने उनकी चुनौती को स्वीकार किया था। अब इन दोनों का मैच ऑफिशियल हो गया है। ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहते हैं और 3 जो नहीं आना चाहतेRoyal Rumble 2021 इस बार काफी शानदार होने वाला है। इसके लिए कुछ मैच बुक हो गए है। वहीं मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए कुछ बड़े सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है।Royal Rumble 2021 का अभी तक का मैच कार्ड इस प्रकार है:1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs गोल्डबर्ग (WWE चैंपियनशिप)2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs एडम पीयर्स (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)3- मेंस Royal Rumble मैच - एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, ओटिस, बॉबी लैश्ले, डेनियल ब्रायन4- विमेंस Royal Rumble मैच - डैना ब्रुक, मैंडी रोज, नाया जैक्स, शार्लेट फ्लेयर, बेली, बियांका ब्लेयरWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।