SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते Saturday Night's Main Event के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में असली ब्लडलाइन की ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के साथ दुश्मनी जारी रह सकती है। इसके अलावा केविन ओवेंस और कोडी रोड्स की कहानी आगे बढ़ सकती है। यही नहीं, शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।
5- नेओमी WWE SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में अपनी टीम को जीत दिला सकती हैं
जेड कार्गिल के चोटिल होने की वजह से पिछले हफ्ते बियांका ब्लेयर से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस मांगी गई थी। हालांकिं, बियांका ने टाइटल वापस देने की जगह जेड को अपने पार्टनर के रूप में नेओमी से रिप्लेस कर दिया था। अब ब्लेयर-नेओमी को इस हफ्ते SmackDown में कैंडिस लेरे-नाया जैक्स के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
देखा जाए तो बियांका ब्लेयर बड़ी स्टार हैं और नेओमी का हालिया रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है। यही कारण है कि बियांका द्वारा अपनी टीम को जीत दिलाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, नेओमी को जेड कार्गिल का रिप्लेसमेंट बनाने की बात सही साबित करने के लिए उन्हें अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बुक किया जा सकता है।
4- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा सकते हैं कार्मेलो हेज
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी करके कार्मेलो हेज को हराया था। कार्मेलो इस हार का स्ट्रोमैन से जरूर बदला लेना चाहेंगे। संभव है कि हेज का इस हफ्ते SmackDown में मॉन्स्टर से सामना हो सकता है और इस वजह से दोनों के बीच रीमैच की नींव पड़ सकती है।
इस बार कार्मेलो हेज मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करने के लिए बेहतर प्लान के साथ आ सकते हैं। यही नहीं, कार्मेलो चतुराई से स्ट्रोमैन को हराने में भी कामयाब हो सकते हैं। इस स्थिति में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी आगे बढ़ सकती है।
3- WWE SmackDown में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में पिन हो सकते हैं एलए नाइट
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते एलए नाइट vs सोलो सिकोआ मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। इस मुकाबले के बाद नए ब्लडलाइन ने नाइट, एंड्राडे और अपोलो क्रूज़ पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। अब इस हफ्ते नए ब्लडलाइन का एलए, एंड्राडे और क्रूज़ के खिलाफ सिक्स-टैग टीम मैच होने वाला है।
देखा जाए तो एलए नाइट नए ब्लडलाइन के मुख्य दुश्मन हैं। यही कारण है मुकाबले के दौरान उन्हें सबसे ज्यादा टारगेट किया जा सकता है। यही नहीं, मैच के अंत में नए ब्लडलाइन का कोई मेंबर नाइट को ही पिन करके अपनी टीम को जीत दिला सकता है।
2- WWE SmackDown में जिमी उसो द्वारा ड्रू मैकइंटायर पर हमला हो सकता है
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते जिमी उसो की वापसी देखने को मिली थी। इस दौरान वो अपने अगले कदम के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने आकर जिमी को क्लेमोर किक देकर सभी को धराशाई कर दिया था। देखा जाए तो पिछले कुछ समय से ड्रू असली ब्लडलाइन को टारगेट कर रहे हैं।
यह बात तो पक्की है कि असली ब्लडलाइन बदला लिए बिना उनका पीछा नहीं छोड़ने वाली है। खुद जिमी उसो भी ड्रू मैकइंटायर को सबक सिखाना चाहेंगे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि SmackDown में ड्रू पर जिमी द्वारा हमला हो सकता है।
1- WWE SmackDown में केविन ओवेंस से ब्रॉल कर सकते हैं कोडी रोड्स
केविन ओवेंस ने Saturday Night's Main Event के बाद कोडी रोड्स पर खतरनाक अटैक किया था। इस वजह से कोडी को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि, अब रोड्स अपने घर वापस आ चुके हैं। अमेरिकन नाईटमेयर उन्हें लगी चोट से रिकवर कर रहे हैं और शायद वो ज्यादा समय तक एक्शन से दूर नहीं रहेंगे।
यह बात तो पक्की है कि केविन ओवेंस इस हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स पर तंज कसना जारी रख सकते हैं। जल्द ही, कोडी रोड्स उन्हें कंफ्रंट करके हैरान कर सकते हैं। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।