5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Seth Rollins, CM Punk, Braun Strowman, Jacob Fatu, Solo Sikoa,
SmackDown में खतरनाक एक्शन देखने को मिल सकता है (Photo: WWE.com)

SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ-साथ उनके दोनों दुश्मन सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस भी मौजूद रहने वाले हैं। यही नहीं, SmackDown में कुछ जबरदस्त मुकाबले भी होने हैं। इसके साथ ही शो में सरप्राइज बुक करके इसे खास बनाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।

Ad

5- WWE SmackDown में नेओमी के दखल के कारण जेड कार्गिल vs लिव मॉर्गन मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है

Ad

SmackDown में पिछले हफ्ते जेड कार्गिल और लिव मॉर्गन के कंफ्रंटेशन के बाद इन दोनों के बीच मैच बुक कर दिया गया है। इससे पहले जेड ने Elimination Chamber में वापसी करके नेओमी पर अटैक करते हुए उनका अपने मिस्ट्री चैलेंजर के रूप में खुलासा किया था। इसके बाद कार्गिल ने ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में भी नेओमी पर हमला किया था। संभव है कि नेओमी अपना बदला लेने के लिए जेड vs लिव मैच में दखल देकर कार्गिल पर जबरदस्त अटैक कर सकती हैं। इस वजह से रेफरी मुकाबले का DQ के जरिए अंत कर सकते हैं।

4- टॉमैसो चैम्पा WWE SmackDown में जॉनी गार्गानो के साथ टीम का अंत कर सकते हैं

Ad

जॉनी गार्गानो ने पिछले हफ्ते SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान गलती से टॉमैसो चैम्पा को किक जड़ दी थी। इसका फायदा उठाकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने जॉनी पर अटैक कर दिया था और अंत में मोंटेज फोर्ड ने गार्गानो को पिन करते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी। संभव है कि टॉमैसो इस हफ्ते SmackDown में जॉन गार्गानो को हार का जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। यही नहीं, चैम्पा इस दौरान जॉनी पर अटैक करके उनके साथ टीम का अंत करते हुए चौंका सकते हैं।

3- WWE SmackDown में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच खतरनाक ब्रॉल हो सकता है

Ad

रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber में वापसी के बाद केविन ओवेंस पर अटैक करके उनके साथ दुश्मनी जारी रखी थी। केविन पिछले हफ्ते SmackDown में किसी तरह रैंडी की चंगुल से भाग निकले थे। हालांकि, ऑर्टन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ओवेंस को कोई ऐसा मौका ना देकर उनपर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। इसके बाद प्राइजफाइटर अपना बचाव करने के लिए फाइट बैक कर सकते हैं। इस वजह से रैंडी ऑर्टन-केविन ओवेंस के बीच खतरनाक ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है और दोनों एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

2- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ की गलती के कारण जेकब फाटू को ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों पिन होना पड़ सकता है

Ad

इस हफ्ते SmackDown में जेकब फाटू का ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद है और सोलो सिकोआ मैच में दखल देकर जेकब की मदद करने की कोशिश कर सकते हैं। संभव है कि सोलो इस दौरान गलती से फाटू पर हमला कर सकते हैं। वहीं, ब्रॉन इसका फायदा उठाकर समोअन वेयरवुल्फ को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए जीत हासिल कर सकते हैं। देखा जाए तो जेकब फाटू को अपनी पिन ना होने की स्ट्रीक टूटना शायद ही पसंद आएगा। संभव यह भी है कि जेकब गुस्से में आकर सिकोआ पर अटैक कर सकते हैं।

1- WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस-सीएम पंक मिलकर रोमन रेंस की हालत खराब कर सकते हैं

रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी करके सैथ रॉलिंस और सीएम पंक पर अटैक किया था। रोमन के इस हफ्ते SmackDown में वापसी के ऐलान के बाद सैथ-पंक ने भी ब्लू ब्रांड में आने की घोषणा कर दी है। देखा जाए तो रॉलिंस और सीएम एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। हालांकि, इन दोनों को ही रेंस से बदला लेना है। इस वजह से सीएम पंक और सैथ रॉलिंस SmackDown में कुछ वक्त के लिए दुश्मनी भूलकर रोमन रेंस पर एक साथ मिलकर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications