SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को नए ब्लडलाइन से अपना बदला लेने में कामयाबी मिल गई। इसके अलावा द उसोज़ का रीयूनियन हुआ। साथ ही, एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला और Crown Jewel के लिए जबरदस्त मुकाबलों का ऐलान हुआ। ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़ी कुछ चीजें भी टीज़ की गईं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE Crown Jewel में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में टाइटल चेंज हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल अभी तक फाइटिंग चैंपियन साबित हुई हैं। अब इस टीम को Crown Jewel में फैटल 4 वे मैच में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस मुकाबले में बियांका-जेड के खिलाफ पाइपर निवेन-चेल्सी ग्रीन, लैश लैजेंड-जकारा जैक्सन और स्काई पाइरेट्स मैच लड़ने उतरने वाली हैं।देखा जाए तो ये सभी ही बेहतरीन टीमें हैं और ये टीमें मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। यही कारण है कि ब्लेयर-कार्गिल के लिए मुकाबले में अपना दबदबा बनाकर रख पाना काफी मुश्किल होने वाला है। संभव यह भी है कि बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को इस मैच में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ सकती है।4- मोटर सिटी मशीन गन्स SmackDown में लंबे समय तक WWE टैग टीम चैंपियंस बने रहेंगे? View this post on Instagram Instagram Postमोटर सिटी मशीन गन्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में अपना डेब्यू किया था। वहीं, इस टीम ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में पहले DIY को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। इसके बाद मेन इवेंट में ब्लडलाइन को हराकर नए WWE टैग टीम चैंपियन बन गए और बता दें, यह उनका डेब्यू के बाद मात्र तीसरा मैच था।मोटर सिटी मशीन गन्स को इतनी जल्दी चैंपियन बनाकर कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दे दिया है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी MCMG को लंबे समय तक WWE टैग टीम चैंपियन बनाए रखकर उन्हें टॉप टीम के रूप में स्थापित कर सकती है। अब यह देखना रोचक होगा कि किस टीम को मोटर सिटी मशीन गन्स को सबसे पहले हराने में कामयाबी मिल पाती है।3- WWE Crown Jewel में केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन मैच खतरनाक साबित हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते SmackDown में ट्रिपल एच को बुलाकर Crown Jewel में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच बुक कराया। द गेम ने यह मुकाबला जरूर ऑफिशियल कर दिया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने रैंडी को चेतावनी दी। ट्रिपल एच ने बताया कि ओवेंस में मौजूदा समय में बदलाव आ चुका है और वो खतरनाक रूप में आ चुके हैं।WWE के क्रिएटिव हेड ने चिंता जाहिर की कि केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ने पर ऑर्टन हमेशा के लिए रिंग से दूर हो सकते हैं। इस वजह से Crown Jewel में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक मैच होने की संभावना बढ़ चुकी है। एपेक्स प्रिडेटर को इस मैच में द प्राइजफाइटर का सामना करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।2- WWE SmackDown में द उसोज़ टैग टीम के रूप में काम करेंगे? View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स के WWE टैग टीम चैंपियंस बनने के पीछे रोमन रेंस, जिमी उसो और जे उसो का बड़ा हाथ रहा था। बता दें, ब्लू ब्रांड के शो के अंत में जिमी और जे ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए रीयूनियन कर लिया था। देखा जाए तो मेन इवेंट जे मौजूदा समय में WWE में बहुत बड़े सिंगल्स स्टार बन चुके हैं।वहीं, जे ब्लडलाइन छोड़ने से पहले अपने भाई जिमी उसो के साथ द उसोज नाम के टैग टीम का हिस्सा हुआ करते थे। चूंकि, इन दोनों भाइयों का रीयूनियन हो चुका है, ये दोनों एक बार फिर द उसोज के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ये दोनों सुपरस्टार्स टीम बनाते हैं तो इन दोनों को WWE में टैग टीम डिवीजन में दबदबा स्थापित करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।1- WWE Crown Jewel में रोमन रेंस का मैच नहीं होगा? View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस पिछले कुछ हफ्तों से WWE में लगातार नज़र आ रहे हैं। इस दौरान वो ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दिए लेकिन उनका Crown Jewel में मैच होने के कोई संकेत नहीं दिए गए। इस हफ्ते SmackDown में भी रेंस ब्लडलाइन के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे।हालांकि, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में भी असली ट्राइबल चीफ का Crown Jewel के लिए मैच नहीं बुक किया गया। इस वजह से यह सवाल खड़ा होता है कि क्या रोमन रेंस सऊदी अरब में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में कम्पीट नहीं करने वाले हैं। अगर ऐसा है तो यह चीज फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी।