WWE SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। कंपनी स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए Bash In Berlin के बिल्ड-अप का धमाकेदार तरीके से अंत करना चाहेगी। ब्लू ब्रांड के लिए यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज, स्ट्रीट फाइट मैच समेत कुछ बड़े मुकाबले पहले ही बुक कर दिए गए हैं।इसके अलावा SmackDown में ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। साथ ही, शो में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत भी दिए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में नो DQ शर्त जोड़ सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को Bash In Berlin में अनहोली यूनियन के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। कई हफ्ते पहले भी बियांका और जेड को इस हील टीम के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला था। हालांकि, ब्लेयर डेवनपोर्ट के दखल के कारण मुकाबले का DQ के जरिए अंत हुआ था।Bash In Berlin में होने वाले मैच में भी डेवनपोर्ट के दखल की संभावना बनी हुई है। हालांकि, बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल दोबारा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत होते हुए देखना नहीं चाहेंगी। यही कारण है कि ये दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते SmackDown में इस मैच में नो DQ शर्त जोड़ सकती हैं।4- WWE SmackDown में स्ट्रीट फाइट मैच के बाद नाया जैक्स पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकती हैं टिफनी स्ट्रैटन View this post on Instagram Instagram Postनाया जैक्स को इस हफ्ते SmackDown में मीचीन के खिलाफ स्ट्रीट फाइट मैच में अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद है और इसमें हथियारों का इस्तेमाल करने की छूट होगी। भले ही नाया के यह मैच जीतने की संभावना बनी हुई है लेकिन मुकाबले के अंत तक वो थककर चूर हो सकती हैं।देखा जाए तो टिफनी स्ट्रैटन के काफी समय से जैक्स के खिलाफ Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दिए जा रहे हैं। संभव है कि जब नाया स्ट्रीट फाइट मैच लड़ने के बाद काफी थक गई होंगी तो टिफनी उसी वक्त अपनी साथी पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।3- WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY मिलकर ब्लडलाइन पर हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postटामा टोंगा और टांगा लोआ ने पिछले हफ्ते SmackDown में ब्लडलाइन की मदद से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस मुकाबले के बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को ब्लडलाइन के हमले से बचाने के लिए DIY एरीना में आ गए थे। हालांकि, हील फैक्शन ने उनकी भी हालत खराब कर दी थी।यह बात तो पक्की है कि DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स जरूर उनपर हुए हमले का बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि ये दोनों टीमें इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मिलकर ब्लडलाइन पर हमला कर सकती हैं। संभव है कि अचानक हुए हमले से ब्लडलाइन खुद को संभाल नहीं पाएंगे और उनकी हालत खराब हो सकती है।2- WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स दे सकते हैं यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाबएलए नाइट ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज दिया है। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन सा सुपरस्टार उनके चैलेंज का जवाब दे सकता है। बता दें, एजे स्टाइल्स ने काफी लंबे समय से टीवी से दूरी बना रखी है।हालांकि, वो हाल ही के समय में लाइव इवेंट्स में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। इसका मतलब यह है कि फिनॉमिनल वन रिटर्न के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस वजह से संभव है कि एजे इस हफ्ते SmackDown में यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए चौंका सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि स्टाइल्स इस मैच में एलए नाइट को हराकर नए यूएस चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।1- WWE SmackDown में कोडी रोड्स के खिलाफ हील टर्न ले सकते हैं केविन ओवेंस View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस Bash In Berlin में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक होने के बाद से ही हील टर्न लेने के संकेत दे रहे हैं। केविन ने पिछले हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स पर टाइटल से हमला करने के संकेत दिए थे। यह देखकर कोडी भी परेशान हो गए थे।ओवेंस को यह बात अच्छे से पता है कि उनका Bash In Berlin में रोड्स का सामना करना आसान नहीं होगा। यही कारण है कि प्राइजफाइटर इस मुकाबले से पहले अमेरिकन नाईटमेयर को कमजोर करना चाहेंगे। ऐसा करने के लिए केविन ओवेंस के पास केवल इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड है। इस वजह से संभव है कि केविन ओवेंस शो में कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला करके हील टर्न लेते हुए चौंका सकते हैं।