WWE द्वारा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चूका है। इस पीपीवी में फैंस को बेहतरीन मैच देखने को मिले और कंपनी की नजर अगले महीने होने वाले समरस्लैम पीपीवी 2020 पर है। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में बेली ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का निकी क्रॉस के खिलाफ सफलतापूर्वक बचाव और इसके साथ ही इस इवेंट में नए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस भी देखने को मिले।
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े सरप्राइज के बारें में बात करेंगे जो इस शो में फैंस को देखने को मिल सकते हैं।
5- एलेक्सा ब्लिस पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट के ग्रुप में शामिल हो जाएं
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच वायट स्वामप फाइट मैच देखने को मिला था। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस के नए गिमिक सिस्टर एबीगेल का डेब्यू भी देखने को मिला और इस वजह फैंस स्मैकडाउन ब्रांड के इस सप्ताह के एपिसोड को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है। स्मैकडाउन ब्रांड के आने वाले एपिसोड में यह ब्रे वायट के ग्रुप में शामिल हो जाएगी और इसके बाद यह दोनों रेसलर्स ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो जायेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WCW स्टार्स से शादी की
4- कायरी सेन विमेंस चैंपियन बेली के साथ फ्यूड में शामिल हो
पिछले कुछ दिनों से यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि कायरी सेन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और अब कायरी सेन आने वाले समय में टीवी पर नहीं दिखेगी। इस खबर के बाद आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कायरी सेन को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है। अगर कायरी सेन इस कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करती है तो इन्हें रॉ ब्रांड से स्मैकडाउन ब्रांड में भेजा जा सकता है। ब्लू ब्रांड में आने के बाद यह बेली को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जो पहले दुश्मन थे लेकिन बाद में अच्छे दोस्त बने