प्रो रेसलिंग एक ऐसी इंडस्ट्री है जहाँ हर एक सुपरस्टार टॉप पर नहीं पहुँच सकता और यही बात डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स पर भी लागू होती है। सभी WWE रेसलर्स को एक-दूसरे का साथ देकर आगे बढ़ना होता है जिससे सभी को सफल होने में मदद मिल सके।
सौभाग्य से ऐसे बहुत से WWE सुपरस्टार्स रहे हैं जिनके बीच गहरी दोस्ती रही है। लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जो शुरुआत में एक-दूसरे के साथ काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करते थे, हालांकि बाद में चलकर वो अच्छे दोस्त भी बने।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WCW स्टार्स से शादी की
बिली के और पेटन रॉयस WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन रहीं हैं
पेटन रॉयस और बिली के बीच NXT से लेकर WWE रोस्टर में अच्छी दोस्ती रही है, इसलिए ये सोच पाना भी मुश्किल है कि इनके बीच भी कभी दूरियां रही होंगी।
साल 2018 में लिलियन गार्सिया के Chasing Glory पॉडकास्ट में बिली के ने बताया था कि, "हमने एक ही स्कूल में ट्रेनिंग ली थी और एक-दूसरे को जानते भी थे लेकिन हमें एक-दूसरे का साथ पसंद नहीं था। मगर जैसे-जैसे हमने साथ काम करना शुरू किया हमारी दूरियां कम होती चली गईं थी।"
द मिज़ और मरीस
द मिज़ (The Miz) और मरीस आज रियल लाइफ कपल हैं लेकिन मरीस ये खुद मान चुकी हैं कि उन्हें द मिज़ शुरू में बिलकुल भी पसंद नहीं थे।
उन्होंने WrestleTalk को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, "2006 में मैं WWE डीवा सर्च ऑडिशन दे रही थी जिसके एक जज मिज़ भी थे। उनका मेरे प्रति रवैया बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। उन दिनों मैं अच्छी अंग्रेजी नहीं बोल पाती थी और इसके लिए मिज़ ने मेरा मज़ाक भी उड़ाया था।"
लेकिन कुछ साल बाद दोनों ने एक साथ WWE में काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे इनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं थी।
ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्स