SmackDown Surprises Can Happen (7 March 2025): WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) उन्हें Elimination Chamber में मिले धोखे के बाद ब्लू ब्रांड में चुप्पी तोड़ने वाले हैं। वहीं, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और जेड कार्गिल लंबे समय बाद SmackDown में नज़र आने वाले हैं। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड में बवाल मचने की उम्मीद है और फैंस को कुछ सरप्राइज भी मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।
5- एलेक्सा ब्लिस WWE SmackDown में आखिरकार Wyatt Sick6 जॉइन कर सकती हैं
एलेक्सा ब्लिस की WWE में वापसी के बाद से ही उनके Wyatt Sick6 जॉइन करने के संकेत दिए जा रहे हैं। एलेक्सा ने विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए वापसी की थी लेकिन वो इसे जीत नहीं पाई थीं। वो हाल ही में संपन्न हुए विमेंस Elimination Chamber मुकाबले को भी हार गई थीं। देखा जाए तो ब्लिस अकेले ब्लू ब्रांड में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। यही कारण है कि पूर्व चैंपियन अपना दबदबा बनाने के लिए इस हफ्ते SmackDown में Wyatt Sick6 फैक्शन की वापसी कराते हुए इसे जॉइन कर सकती हैं।
4- जेड कार्गिल WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर पर भी खतरनाक हमला कर सकती हैं
जेड कार्गिल ने विमेंस Elimination Chamber मैच के दौरान गुस्से में वापसी करते हुए नेओमी पर खतरनाक हमला कर दिया था। इस वजह से नेओमी के जेड का मिस्ट्री हमलावर होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। देखा जाए तो बियांका इस टॉपिक पर अभी तक बोलने से बचती हुई आई हैं। संभव है कि ब्लेयर भी कार्गिल पर हुए अटैक के प्लान में शामिल हो सकती हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जेड कार्गिल इस हफ्ते SmackDown में बियांका ब्लेयर पर भी खतरनाक हमला करते हुए उनके साथ दोस्ती का अंत कर सकती हैं।
3- रैंडी ऑर्टन को WWE SmackDown में केविन ओवेंस को पंट किक देने में कामयाबी मिल सकती है
रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber 2025 में वापसी के बाद केविन ओवेंस पर हमला कर दिया था। इस दौरान रैंडी ने केविन को RKO लगा दिया था लेकिन सिक्योरिटी के कारण ओवेंस को पंट किक हिट नहीं कर पाए थे। इस बात की संभावना है कि प्राइजफाइटर इस हफ्ते SmackDown में वाइपर पर हमला करके उन्हें एक बार फिर ब्रेक पर भेजने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, रैंडी ऑर्टन इस बार तैयार रह सकते हैं और केविन ओवेंस पर जवाबी हमला करके उनकी हालत खराब कर सकते हैं। यही नहीं, रैंडी को इस दौरान केविन को बैन किए गए मूव पंट किक देने में कामयाबी मिल सकती है।
2- WWE SmackDown में टामा टोंगा के साथ मिलकर जेकब फाटू को नए ब्लडलाइन से बाहर कर सकते हैं सोलो सिकोआ
सोलो सिकोआ की वापसी के बाद उन्हें नए ब्लडलाइन से बाहर किए जाने का खतरा लग रहा था। हालांकि, पिछले हफ्ते SmackDown में ब्लडलाइन की कहानी में रोचक ट्विस्ट देखने को मिला। बता दें, सोलो के रोकने पर टामा, जेकब फाटू की मदद के लिए उनके साथ रिंगसाइड पर नहीं गए थे। सिकोआ शायद ब्लू ब्रांड में टोंगा के साथ मिलकर जेकब के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं। इस वजह से संभव है कि सोलो सिकोआ और टामा टोंगा इस हफ्ते SmackDown में जेकब पर हमला करके उन्हें नए ब्लडलाइन से बाहर करते हुए चौंका सकते हैं।
1- WWE SmackDown में दिग्गजों की धज्जियां उड़ाकर द रॉक को मैच से बैन करने की मांग कर सकते हैं कोडी रोड्स
जॉन सीना ने Elimination Chamber में कोडी रोड्स को धोखा देकर द रॉक के साथ मिलकर उनपर खतरनाक हमला कर दिया था। अब कोडी SmackDown में इस चीज को लेकर चुप्पी तोड़ने वाले हैं। इस दौरान रोड्स गुस्से में नज़र आ सकते हैं और प्रोमो देते हुए सीना-रॉक की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अमेरिकन नाईटमेयर बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि फाइनल बॉस इस साल भी WrestleMania में उनके मैच में दखल दें। यही कारण है कि कोडी रोड्स इस सैगमेंट के दौरान द रॉक को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर उनके जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच से बैन कराने की मांग कर सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगी कि कोडी की मांग पूरी की जाती है या नहीं।