इस हफ्ते स्मैकाडउन का एपिसोड क्राउन ज्वेल के लिए काफी कुछ लेकर आया। कई सारे बिल्ड अप देखने को मिले। कुछ मैच बदले तो कुछ ऐसे मुकाबले इस हफ्ते हुए जो सोचे नहीं थे। ओपनिंग सैगमेंट में एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन का अच्छा प्रोमो हुआ जबकि WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। बैकी लिंच ने एक बेहतरीन प्रोमो करते हुए रोंडा राउजी को सर्वाइवर सीरीज के लिए चेतावानी दी। बैकी के इस अंजाद को फैंस द्वारा काफी पसंद किया। मेन इवेंट में टैग मैच बुक किया गया लेकिन मुकाबले के बाद रैंडी ऑर्टन सभी पर हावी दिखे। साफ दिख रहा था कि क्राउन ज्वेल में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रैंडी ने अपने इरादें साफ कर दिए हैं। दो दिन बाद क्राउन ज्वेल है उससे पहले फैंस को भी ब्लू ब्रांड का ये शो जबरदस्त लगा। Giving the show ⭐️⭐️⭐️ out of 5 #sdlive!! Highlight the WWEChampionship match! It was a solid show tonight #sdlive— Catsavage (@Catsavagee) October 31, 2018(शो को पांच में से तीन स्टार्स देना पसंद करुंगा। चैंपियनशिप मैच सबसे बेस्ट था, एक जबरदस्त शो था)where are the women @WWE #SDLive— Mark Taufa Saumaki (@MarkTaufa) October 31, 2018(स्मैकडाउन की विमेंस कहां थी आज)Never trust a viper #SDLive— Courtney B (@Lady_De_Vil) October 31, 2018(कभी रैंडी ऑर्डन वाइपर पर भरोसा नहीं करना चाहिए)Good, fun episode of #SDLive. Never expect a WWE championship match on one of these shows. Got it tonight and it brought it!— Just A Wrestling Fan (@WWEMARKFAN) October 31, 2018(एक मजेदार शो था लेकिन नहीं सोचा था कि WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा।)The Brood had the greatest entrance of all time!!!!! #SDLive— Mr. IBleedBlue (@BigBlue_Boss) October 31, 2018(द ब्रूड की एंट्री ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम है)The best part of today's #SDLive was seeing @CarmellaWWE look stunning in her new shirt starting up a DANCE BREAK!#CarmellasDanceBreakIsMoney 💰💃💰— Anthony G (@SwordOfTheLord7) October 31, 2018(सबसे अच्छा स्मैकडाउन में ये था कि कार्मेला जबरदस्त दिख रही थीं और उनका ब्रेक डांस)I’m just not sure how I feel about the thought of @SamoaJoe being champion if he wins Friday...🙊 Like part of me is like he’ll be great but the other part of me doesn’t want Aj to lose it!! #SDLive— 𝒞𝒽𝒶𝓈𝓉𝒾𝓉𝓎👑 (@Chastity_gm) October 31, 2018(मुझे नहीं पता था कि मैं कैसा महसूस करुंगा जब समोआ जो चैंपियन बनेंगे। समोआ जो एक अच्छे रैसलर हैं लेकिन एजे को हारना नहीं चाहिए )Awesome promo by @BeckyLynchWWE! She's going to have an INSANE match against @RondaRousey at #SurvivorSeries. So excited! #SDLive @WWE— DalyxmanVX (@DalyxmanVX1) October 31, 2018(बैकी लिंच का प्रोमो जबरदस्त था। सर्वाइवर सीरीज में रोंडा के खिलाफ मैच जबरदस्त होगा। )#SDLive is really good this week. Check out the first 45 minutes were are stellar & Becky’s promo— Oracle of Wrestling (@kingmotivatorh) October 31, 2018(स्मैकडाउन इस हफ्ते काफी अच्छी थी, शुरुआत के 45 मिनट और बैकी का प्रोमो)That was a good #SDLive, great #WWEChampionship match, nice little main event, fun episode— Khyle Deen (@KhyleDeen) October 31, 2018(ये एक बेहतरी एपिसोड था, WWE का चैंपियनशिप मैच और मेन इवेंट , रोमांचक शो)Pretty good #SDLive tonight. I was pleased with Bryan v AJ, and Becky continues to rise.— Kyle L. Villarama (@KyleLVillarama) October 31, 2018(ठीक ठाक स्मैकडाउन का शो, ब्रायन, एजे और बैकी आगे बढ़ते रहे। )SmackDown was good. #WWE. #SDLive— Zack (@QueensIceZ) October 31, 2018Yes, AJ Styles and Daniel Bryan were amazing...but #TheBrood returns!!!!! #SDLive #NewDayRocks— Jared Trautman (@diablos3017) October 31, 2018(एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन जबरदस्त थे, द ब्रूड रिटर्न्स)WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें