WWE SmackDown में दिग्गज की हालत होने वाली है खराब? Roman Reigns के भाई ने धमकी देते हुए भरी हुंकार 

WWE
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के भाई ने भरी हुंकार

Solo Sikoa Sends Warning Randy Orton: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने टामा टोंगा (Tama Tonga) को लेकर दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को चेतावनी देते हुए हुंकार भरी है। उन्होंने जो बात कही है, वह आपके मन में भी घबराहट पैदा कर सकती है।

टामा टोंगा पिछले हफ्ते SmackDown में एलए नाइट के खिलाफ अपना King of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टरफाइनल मैच जीत गए थे। वहीं, रैंडी ऑर्टन मेन इवेंट में अपना मैच कार्मेलो हेज के खिलाफ जीत गए थे। इसके बाद ब्लडलाइन ने रिंग की तरफ बढ़ना शुरू किया था, जब रैंडी ने कुछ ताकतवर शब्द कहे थे।

उन्होंने कहा था कि क्या वह उन्हें डराने आए हैं। उन्होंने कहा कि टोंगा के साथ अपने अगले मैच में रैंडी उनका बुरा हाल कर देंगे। सोलो ने इसका ही जवाब देते हुए दिग्गज रैंडी ऑर्टन को चेतावनी दी और सबक सिखाने का दावा किया। उन्होंने जेद्दाह, सउदी अरब पहुंचने के बाद बेहद नपे तुले शब्दों से रैंडी ऑर्टन पर निशाना साधा और कहा,

"द ब्लडलाइन यहां आ चुकी है। MFT (टामा टोंगा) , द ब्लडलाइन के डॉमिनेंट सदस्य, यहां पर रैंडी ऑर्टन को हालत खराब करने के लिए आ गए हैं।"

WWE एनालिस्ट को लगता है कि टामा टोंगा को यह टूर्नामेंट जीतना चाहिए

WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने अपनी NotSam Wrestling पॉडकास्ट में कहा कि टामा टोंगा को ही यह टूर्नामेंट जीतना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रैंडी ऑर्टन को टामा टोंगा से एक हार प्राप्त करके कोई नुकसान नहीं होगा। सैम का मानना था कि अगर टामा टोंगा अपना मैच हार जाते हैं तो द ब्लडलाइन के लिए रिकवर करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा,

"रैंडी ऑर्टन और टामा टोंगा के बीच में एक मुकाबला WWE SmackDown में होने वाला है। द ब्लडलाइन द्वारा दखल देकर रैंडी ऑर्टन के हार का कारण ना बनने की कोई वजह नहीं दिख रही है। रैंडी इससे कुछ खोएंगे नहीं। मैं यह तक कह सकता हूं कि अगर टामा हार जाते हैं तो फिर द ब्लडलाइन को रिकवर करने में बहुत मुश्किल होगी।"

रैंडी और टामा जहां King of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से जुड़ा हुआ मैच SmackDown में लड़ेंगे, तो वहीं गुंथर ने WWE Raw में जे उसो को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन गुंथर का सामना करेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications