रोमन रेंस के मौजूदा समय के सबसे बड़े दुश्मन को WWE दिग्गज ने दी थी बड़ी सलाह, फेमस सुपरस्टार ने किया खुलासा

WWE
WWE

WWE में इस समय डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) का बहुत बडा़ नाम हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि जब साल 2014 में उनकी गर्दन की सर्जरी हुई थी तब WWE दिग्गज स्टीव ऑस्टिन(Steve Austin) ने उन्हें इनरिंग स्टाइल को बदलने की सलाह दी थी। जब डेनियल ब्रायन और स्टीव ऑस्टिन अपने करियर के चरम पर थे तब दोनों की गर्दन की सर्जरी हुई थी। साल 1997 में स्टीव ऑस्टिन को बहुत ही खतरनाक इंजरी गर्दन पर आई थी।

यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए था

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने कही बड़ी बात

गर्दन की सर्जरी के कारण WWE दिग्गज स्टीव ऑस्टिन 11 महीने तक रिंग से बाहर रहे थे और इसके बाद उन्हें काफी दिक्कत हुई थी। WWE Network शो पर बातचीत करते हुए स्टीव ऑस्टिन द्वारा दी गई सलाह का डेनियल ब्रायन ने जिक्र किया।

यह भी पढ़ें: जॉन सीना के सबसे खास दोस्त ने WWE में रचा इतिहास, 50वीं बार बड़ी चैंपियनशिप हासिल कर बनाया नया रिकॉर्ड

उन्होंने कहा,

स्टीव ऑस्टिन मुझे कॉल किया था और वो जानने के लिए बेकरार थे कि मेरी गर्दन कैसी है क्योंकि उनके साथ ही यही दिक्कत थी। उन्होंने कहा कि जब आप वापसी करोगे तो एक नए स्टाइल के साथ करना। साथ ही ये भी कहा कि जब मेरे साथ ये दिक्कत हुई थी और मैंने वापसी की थी तो मैंने रिंग के लिए कई नई चीजें इस्तेमाल की थी और इससे मुझे आगे बहुत फायदा हुआ था। कुछ ऐसी चीजें थी जिसका असर मेरी बॉडी पर भी नहीं पड़ा था। उन्होंने ये भी कहा कि अगर पुराने इन रिंग स्टाइल से अगर काम करोगे तो आगे बहुत दिक्कत होगी।

ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेत

डेनियल ब्रायन का करियर गर्दन की इंजरी के कारण काफी प्रभावित रहा था। कुछ इसी तरह का स्टीव ऑस्टिन के साथ भी हुआ था। सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों को इंजरी तब आई जब सफलता की ऊंची उड़ान ये भर चुके थे। डेनियल ब्रायन ने इस बार स्टीव ऑस्टिन को लेकर ये बड़ा खुलासा किया है। अब ब्रायन को रिंग में कोई दिक्त नहीं है और शायद इसी वजह से वो अच्छा परफॉर्म कर पा रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links