WWE समरस्लैम को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। WWE रॉ और स्मैकडाउन में इसके लिए शानदार बिल्डअप चल रहा है। मैच कार्ड में कई बड़े मैच भी इसमें शामिल हो चुके हैं। इस बार समरस्लैम पीपीवी बहुत ही खास होने वाला है। इस मैच कार्ड में दो और चैंपियनशिप मैच जुड़ गए है। WWE ने ऑफिशियल तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। यहां ये बात कही गई है कि समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना द फीन्ड के साथ होगा। यानि की ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी चैंपियनशिप द फीन्ड के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।#UniversalChampion @BraunStrowman will bring out his inner MONSTER to defend his title against #TheFiend @WWEBrayWyatt at #SummerSlam! https://t.co/PGJzw1ZHvs pic.twitter.com/NEynHaNsQb— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 10, 2020WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी होगा मुकाबलादरअसल इस हफ्ते WWE रॉ में असुका और बेली का मैच हुआ। इस मैच की शर्त ये थी कि अगर असुका ये मैच जीत जाएंगी तो फिर वो समरस्लैम में साशा बैंक्स को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगी। असुका और बेली के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। शुरू में बेली का दबदबा देखने को मिला। काफी देर बाद असुका ने बेली को अपने लॉक में फंसा लिया और बेली ने टैपआउट कर दिया। इस हिसाब से ये मैच असुका ने जीत लिया। और अब उनका मुकाबला समरस्लैम के लिए तय हो गया है। समरस्लैम में अब साशा बैंक्स अपना टाइटल असुका के खिलाफ डिफेंड करेंगी।The saga continues.@WWEAsuka will see @SashaBanksWWE at #SummerSlam! #WWERaw pic.twitter.com/soKZWOQj2m— WWE (@WWE) August 11, 2020समरस्लैम का मैच कार्ड पहले से बहुत मजबूत नजर आ रहा है। इस लिस्ट में अब दो बड़े और चैंपियनशिप मैच डाल दिए गए है। ये मैच खास होने वाले हैं। फीन्ड और स्ट्रोमैन की दुश्मनी एक बार फिर समरस्लैम में नजर आएगी। यहां एलेक्सा ब्लिस का भी बड़ा रोल नजर आ सकता हैं। इसके अलावा असुका और साशा की फ्यूड भी बहुत वक्त से चल रही है। असुका के पास इस बार मौका होगा कि वो दोबारा इस चैंपिनयशिप को अपने नाम कर लें।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 10 अगस्त, 2020WWE SummerSlam के अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:#) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियन)#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो किसी भी वैपन का इस्तेमाल कर सकते हैं)