WWE SummerSlam Things Subtly Told (3 August 2024): WWE SummerSlam के धमाकेदार शो का अब अंत हो चुका है। इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में कई टाइटल चेंज देखने को मिले और रोमन रेंस (Roman Reigns) की धमाकेदार वापसी भी हुई। साथ ही, भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE SummerSlam 2024 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE सुपरस्टार एलए नाइट यूएस चैंपियनशिप की वैल्यू बढ़ा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल WWE में 273 दिनों से यूएस चैंपियन बने हुए थे। उन्होंने अपने टाइटल रन के दौरान केवल तीन बार अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस वजह से यूएस टाइटल को काफी नुकसान हुआ था।एलए नाइट SummerSlam 2024 में लोगन को हराते हुए नए यूएस चैंपियन बन चुके हैं। देखा जाए तो नाइट ना केवल फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं बल्कि वो पॉल के ठीक विपरीत फुल टाइम रेसलर हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि मेगास्टार नियमित रूप से अपना टाइटल डिफेंड करके इसका खोया हुआ सम्मान हासिल करने में मदद कर सकते हैं।4- WWE SummerSlam में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने गुंथर इस टाइटल के साथ नए रिकॉर्ड बना सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postगुंथर SummerSlam में फिन बैलर की मदद से डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। इससे पहले रिंग जनरल WWE में 666 दिनों तक आईसी चैंपियनशिप होल्ड करने का बड़ा कारनामा कर चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में भी कई नए रिकॉर्ड बना सकते हैं।देखा जाए तो गुंथर को सैथ रॉलिंस के 316 दिन लंबे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से शायद ही कोई रोक पाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना को अगले साल गुंथर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। अगर यह मैच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए होता है तो यह देखना रोचक होगा कि सीना WWE में इम्पीरियम लीडर के टाइटल रन का अंत कर पाते हैं या नहीं।3- WWE में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर vs सैथ रॉलिंस मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर SummerSlam 2024 में हुए मुकाबले में सीएम पंक को हराने में कामयाब रहे। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी। देखा जाए तो सैथ WWE में ड्रू और पंक के बड़े दुश्मन हैं और उनकी मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ झड़प भी देखने को मिली थी।इस वजह से इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच अभी भी फिउड जारी है। ऐसा लग रहा है कि WWE का सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक का ट्रिपल थ्रेट मैच कराने का प्लान है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि इन तीनों में से कौन इस संभावित मैच को जीत पाता है।2- WWE में फिन बैलर नए फैक्शन को लीड कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक मिस्टीरियो SummerSlam में रिया रिप्ली की हार का कारण बनने के बाद लिव मॉर्गन के साथ आ चुके हैं। वहीं, फिन बैलर ने भी अपने साथी डेमियन प्रीस्ट को गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में धोखा दे दिया। इस वजह से डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली अकेले पड़ चुके हैं।ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो, लिव मॉर्गन, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो के साथ नए फैक्शन को लीड कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो प्रीस्ट और रिप्ली अब जजमेंट डे का हिस्सा नहीं हैं और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों का अगला कदम क्या होने वाला है।1- WWE में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच से पहले फैमिली डिस्प्यूट से निपटेंगे रोमन रेंस? View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी के बाद सोलो सिकोआ पर हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर कोडी रोड्स ने सोलो को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। हैरानी की बात यह है कि रोमन ने वापसी के बाद कोडी पर अटैक ही नहीं किया।याद दिला दें, रोड्स ने ही WrestleMania XL में रेंस की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत किया था। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस का फिलहाल फैमिली डिस्प्यूट से निपटने का प्लान है और वो SmackDown में सोलो सिकोआ के साथ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, सोलो के साथ फिउड खत्म करने के बाद रोमन WWE में कोडी रोड्स को टाइटल रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।