5 शानदार चीज़ें जो SummerSlam से पहले की Raw में हो सकती हैं 

रोमन रेंस
रोमन रेंस

समरस्लैम से पहले की आखिरी मंडे नाइट रॉ अब कुछ ही घंटो दूर है। पिछले कुछ हफ्तों में रॉ में हमें कई शानदार चीज़ें देखने को मिली और ऐसा पॉल हेमन की वजह से हुआ है। उनके आने से इस शो में फिर से जान आ गई है और पिछले हफ्ते लैसनर द्वारा मचाए गए हंगामे के बाद तो फैंस और भी ज्यादा खुश हो चुके हैं। उन्हें इस तरह की चीज़ें देखना काफी पसंद है और क्योंकि समरस्लैम से पहले की ये आखिरी रॉ होगी, यहाँ पर कई शानदार सैगमेंट्स जरूर दिखेंगे। आईये जानें उन 5 चीज़ों के बारे में जो इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में हो सकती हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिसके चलते विंस मैकमैहन SummerSlam में सैथ रॉलिंस को WWE टाइटल जीतने नहीं देंगे

#5 रॉ में विंस मैकमैहन की वापसी हो और वह ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस के लिए एक स्पेशल गेस्ट रेफरी की घोषणा कर दें

Ad

लैसनर और रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में मैच होने वाला है। इस मैच के लिए कोई भी उत्सुक नहीं था लेकिन पिछले हफ्ते लैसनर द्वारा किए गए हमले के बाद इस दुश्मनी को फिर से शानदार बनाया जा चुका है। अब फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि रॉलिंस और लैसनर की दुश्मनी अब कैसा मोड़ लेगी।

इस हफ्ते ऐसा हो सकता है कि खुद विंस मैकमैहन रॉ में आकर ये कहे कि इस तरह का हमला किसी भी सुपरस्टार के ऊपर नहीं किया जा सकता है और इस घटना को दोबारा होने से रोकने के लिए वह द बीस्ट और द आर्किटेक्ट के मैच में किसी रेसलर को स्पेशल गेस्ट रेफरी बना सकते हैं। इससे ये दुश्मनी और भी मजेदार बन जाएगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 डेनियल ब्रायन ही रोमन रेंस के हमलावर निकले

Ad

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रोमन रेंस पर जानलेवा हमला हुआ था। हालाँकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी और वह अब ठीक हैं। द बिग डॉग को अबतक समरस्लैम के लिए बुक नहीं किया गया है और ये हमला उनकी नई दुश्मनी को बिल्ड करने के लिए किया गया हो सकता है।

अफवाहों के अनुसार इन दोनों के बीच जल्द ही दुश्मनी शुरू होगी और अगर ये बात सच है तो WWE ब्रायन को ही रेंस के मिस्ट्री अटैकर के रूप में सामने ला सकती है।

#3 द वाइकिंग रेडर्स और The OC के बीच टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच बुक हो

Ad

The OC (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन) के सभी रेसलर्स के पास इस समय कोई ना कोई टाइटल है। स्टाइल्स इस समय यूएस चैंपियन हैं तो वहीं गैलोज़ और एंडरसन रॉ टैग टीम चैंपियंस हैं।

हालाँकि एक चैंपियन की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती है। उसके टाइटल पर किसी ना किसी की नजर जरूर होती है और इस कारण अगली रॉ में The OC को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज दे सकता है और क्योंकि द वाइकिंग रेडर्स ने अबतक कुछ शानदार नहीं किया है, इस टीम को टाइटल शॉट मिलने की सम्भावना काफी ज्यादा है।

#2 मारिया कनेलिस अपना टाइटल गवा दें

Ad

24/7 चैंपियनशिप को जब लाया गया था तो सभी ने इस टाइटल को एक घटिया आइडिया का नाम दिया। हालाँकि आज वो सभी लोग इस टाइटल के दीवाने बन चुके हैं। हर हफ्ते WWE किसी ना किसी तरह 24/7 टाइटल पिक्चर में ट्विस्ट पैदा कर देती है। हाल ही में WWE को उसकी पहली (और शायद आखिरी) प्रेग्नेंट 24/7 चैंपियन मिली और अब सभी के मन में यही सवाल है कि उन्हें कौन पिन कर सकता है।

अब क्योंकि इस टाइटल के सभी सैगमेंट्स शानदार होते हैं, इस हफ्ते ड्रेक मेवरिक की पत्नी (रैने मिशेल) नई चैंपियन बन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक महिला दूसरी महिला को पिन कर सकती है और इससे WWE इस टाइटल के साथ और भी शानदार चीज़ें कर सकती है जो वो मारिया के साथ नहीं कर सकती (क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं)।

#1 गोल्डबर्ग एक स्पीयर से डॉल्फ ज़िगलर की बोलती बंद करें

Ad

पिछले कुछ हफ़्तों से ज़िगलर ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग के बारे में कई ऐसे बातें बोली हैं जिनसे उनके फैंस काफी गुस्सा हैं। ये एक संकेत हैं कि WWE इन दोनों रेसलर्स के बीच एक मैच बुक करवाना चाहती है और अफवाहों का भी यही कहना है।

समरस्लैम में ज्यादा समय नहीं बचा है और अगर WWE इन दोनों रेसलर्स के बीच मैच करवाना चाहती है तो गोल्डबर्ग को अगली रॉ में अपनी वापसी करनी होगी।

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications