डब्लू डब्लू ई (WWE) अक्टूबर के आखिर में अपने अगले इवेंट क्राउन ज्वेल के लिए सऊदी अरब जाने वाली है। यह पीपीवी सऊदी अरब में दूसरी बार होने जा रहा है और इस शो में होने वाले मुकाबलों के लिए बिल्ड-अप जारी है।
हालांकि Fightful Select के अनुसार, WWE ने इस इवेंट के लिए अभी तक कुछ ही सुपरस्टार्स के साथ संपर्क किया है और अभी भी कई सुपरस्टार्स को यह बताया जाना बाकी है कि वह इस इवेंट का हिस्सा होंगे या नहीं।WWE सऊदी अरब में किसी भी पीपीवी का आयोजन मिनी-रेसलमेनिया जैसा करता है जहां हमें कई लैजेंड्स और हॉल ऑफ़ फेमर देखने को मिलते हैं। सऊदी अरब में होने जा रहे इस इवेंट के लिए द अंडरटेकर, हल्क होगन और रिक फ्लेयर जैसे दिग्गज सुपरस्टार के आने की खबर है।
यह भी पढ़े: ब्रॉक लैसनर-केन वैलासकेज के बीच जल्द मैच देखने वाले फैंस के लिए बुरी खबर
फ्लेयर और होगन का क्राउन ज्वेल में शामिल होना तो पक्का है क्योंकि इन दोनों की टीम इस पीपीवी में एक-दूसरे से भिड़ने वाली है। इस पे-पर-व्यू के लिए टीम फ्लेयर और टीम होगन का मैच कंफर्म किया जा चुका है। आपको बता दे, यह एक एलिमिनेशन मैच होगा जैसा कि हर साल सर्वाइवर सीरीज में होता है।
इस एलिमिनेशन मैच में सैथ रॉलिंस और रुसेव जहां टीम होगन का हिस्सा होंगे वहीं रैंडी ऑर्टन और बैरन कॉर्बिन, टीम फ्लेयर का हिस्सा होंगे। इस साल होने वाले क्राउन ज्वेल के द अंडरटेकर के प्रतिद्वंदी का खुलासा किया जाना बाकी है। द फिनॉम इस इवेंट में जरूर एक मैच लड़ेंगे जैसे उन्होंने पिछले साल लड़ा था। साल 2018 में हुए क्राउन ज्वेल में द अंडरटेकर ने केन के साथ मिलकर ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स का मुकाबला किया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 10 Oct 2019, 09:21 IST