रेसलमेनिया में अभी ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, और 6 अप्रैल को शो टैम्पा में होने वाला है तो हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहता है। एक बड़े रोस्टर के साथ एक बड़ी बात ये है कि हर रेसलर का इस्तेमाल शो में होना मुश्किल होता है। इसके अलावा भी एक बड़ी बात ये है कि कुछ रेसलर्स अपनी खराब सेहत या चोट के कारण इस शो का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। वैसे कुछ रेसलर्स सिर्फ अपनी मर्जी के कारण शो का हिस्सा नहीं बनते हैं, जैसे द अंडरटेकर रेसलमेनिया न्यूयॉर्क पर बनी WWE 24 में नजर आए थे लेकिन वो रिंग में नहीं आए थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया
इस साल भी ऐसी ही स्थिति बनती हुई नजर आ रही है जिसमें कई रेसलर्स शो का हिस्सा होंगे तो वहीं कई अन्य शो का हिस्सा नहीं होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन पांच रेसलर्स पर जो चोट के कारण शो का हिस्सा नहीं बन सकेंगे:
#5 जिंदर महल
जिंदर महल पिछले साल जून से ही रिंग से दूर हैं, और इस दौरान ऐसी उम्मीद थी कि ये छह महीने से एक साल के बीच में कभी भी वापसी कर सकते हैं। अब रेसलमेनिया में काफी कम समय है तो इन्हें किसी भी कहानी का हिस्सा बनाना अच्छा नहीं होगा। ये जरूरी है कि कंपनी इन्हें एक अच्छी कहानी का हिस्सा बनाए, और इसके लिए जरूरी होगा कि वो रेसलमेनिया के बाद रॉ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। ये पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं तो इनके पास हर मौका है कि ये खुद को साबित कर सकें।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 लार्स सुलिवन
लार्स को एक ऐसी पुश मिली थी जो हर रेसलर का ख्वाब होता है। इसके बावजूद वो अपनी पुश को आगे नहीं ले जा सके। इसकी वजह थी उनको आई चोट और उनकी व्यक्तिगत बातें जिन्होंने इनके करियर और किरदार दोनों को खासा नुकसान पहुंचाया। एक समय पर विंस इनके मुरीद थे, पर क्या अब ये वापसी करेंगे, या इन्हें वो मौके मिलेंगे या नहीं ये देखना होगा।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने केविन ओवेंस को सैथ रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचाया
#3 नाया जैक्स
पिछले साल रेसलमेनिया के बाद से रिंग से दूर चल रहीं नाया जैक्स एक ऐसी रेसलर हैं जो वापसी के लिए तैयार हैं। उनके पास एक ऐसी कहानी भी है जिसमें कंपनी को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि रेसलमेनिया में शायना से लड़ने के बाद बैकी लिंच उस रेसलर से लड़ सकेंगी जिसके एक पंच ने 2018 के सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन बनाम चैंपियन वाला मैच होने से रोक दिया था। ये कहानी काफी एंटरटेनिंग होगी।
#2 एम्बर मून
पूर्व NXT चैंपियन मून पिछले साल से ही अपनी चोट के कारण बाहर हैं। इस दौरान वो फॉक्स पर प्रसारित हो रहे WWE बैकस्टेज का हिस्सा हैं, और बुकर टी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा:
मैं कार्मेला का पीछा कर रही थी और वो बैकस्टेज गईं। मैं उनके पीछे गई और जबतक मैं संभल पाती तबतक मुझे चोट लग चुकी थी। ट्रुथ और कार्मेला वहीँ थे, और वो एकदम मेरे सामने ही आ गए जिसकी वजह से मैं खुद को रोक नहीं सकी, और अब मैं यहाँ हूँ।
ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने वाले रेसलर्स ने 11 महीने बाद जीता अपना पहला मैच
#1 जेवियर वुड्स
जेवियर वुड्स ऑस्ट्रेलिया के लाइव इवेंट में बैकफ्लिप के दौरान चोटिल हो गए थे और वो एक साल के लिए रिंग से दूर हैं। उन्हें अक्टूबर में चोट आई थी, और जेवियर ने हाल में सोशल मीडिया से दूरी बना ली है, जिसकी वजह से वो शायद ही शो का हिस्सा बनें। इस दौरान उनकी टैग टीम के साथी उनके साथ हैं, और वो इस समय स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस हैं।