रेसलमेनिया में अभी ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, और 6 अप्रैल को शो टैम्पा में होने वाला है तो हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहता है। एक बड़े रोस्टर के साथ एक बड़ी बात ये है कि हर रेसलर का इस्तेमाल शो में होना मुश्किल होता है। इसके अलावा भी एक बड़ी बात ये है कि कुछ रेसलर्स अपनी खराब सेहत या चोट के कारण इस शो का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। वैसे कुछ रेसलर्स सिर्फ अपनी मर्जी के कारण शो का हिस्सा नहीं बनते हैं, जैसे द अंडरटेकर रेसलमेनिया न्यूयॉर्क पर बनी WWE 24 में नजर आए थे लेकिन वो रिंग में नहीं आए थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया
इस साल भी ऐसी ही स्थिति बनती हुई नजर आ रही है जिसमें कई रेसलर्स शो का हिस्सा होंगे तो वहीं कई अन्य शो का हिस्सा नहीं होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन पांच रेसलर्स पर जो चोट के कारण शो का हिस्सा नहीं बन सकेंगे:
#5 जिंदर महल
जिंदर महल पिछले साल जून से ही रिंग से दूर हैं, और इस दौरान ऐसी उम्मीद थी कि ये छह महीने से एक साल के बीच में कभी भी वापसी कर सकते हैं। अब रेसलमेनिया में काफी कम समय है तो इन्हें किसी भी कहानी का हिस्सा बनाना अच्छा नहीं होगा। ये जरूरी है कि कंपनी इन्हें एक अच्छी कहानी का हिस्सा बनाए, और इसके लिए जरूरी होगा कि वो रेसलमेनिया के बाद रॉ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। ये पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं तो इनके पास हर मौका है कि ये खुद को साबित कर सकें।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं