पिछले कुछ महीनों से WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लगातार संघर्ष करने के बाद आखिरकार नटालिया (Natalya) और टमीना (Tamina) की टीम को सफलता मिली। फ्राइडे नाइट SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में दोनों ने नाया जैक्स और शायना बैज़लर को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया।
यह भी पढ़ें: WWE के दिग्गज रेसलर के AEW में शामिल होने को लेकर आई बड़ी खबर
टमीना के लिए यह उनके करियर की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि बै। कंपनी में यह उनकी पहली बड़ी खिताबी जीत भी है। इससे पहले उन्होंने एक बार 24/7 चैंपियनशिप को जीता था।
अपनी टाइटल जीत के बाद टमीना ने WWE यूनिवर्स को ट्विटर के माध्यम से एक भावुक संदेश भेजा। उन्होंने WWE यूनिवर्स को अपने और नटालिया का समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहा।
यह भी पढ़ें: 6 स्टोरीलाइन जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचा लिया
WWE SmackDown सुपरस्टार बेली ने टमीना की जमकर तारीफ की
टमीना की अतीत में अक्सर उनके रेसलिंग कौशल के लिए काफी आलोचना की गई है, लेकिन SmackDown सुपरस्टार ने हाल ही में अपने प्रदर्शन पर काफी सुधार किया है। टैग टीम में नटालिया के साथ काम करने के बाद उनके प्रदर्शन में काफी सुधार आया है।
WrestleMania Backlash से पहले स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग के साथ बातचीत के दौरान बेली ने टमीना की जमकर तारीफ की।
नटालिया को आप पहले से ही जानते हैं। वह एक पूर्व विमेंस चैंपियन हैं। लेकिन टमीना ने भी हाल के दिनों में बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया है। खासकर दोनों ने टैग टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हर कोई यह कह रहा है कि टमीना वर्तमान में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। वर्तमान में टमिना को रेसलिंग करते देखना बहुत मजेदार है।
आप यहां बेली के साथ पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 39 साल के फेमस सुपरस्टार ने ट्रिपल एच से अनोखे मैच में लड़ने की इच्छा जताई
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।