WWE के पूर्व जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) एक बार फिर से WWE में वापसी करने के लिए तैयार हैं। WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में टेडी लॉन्ग केवल एक रात के लिए वापस आये थे। अपनी वापसी के दौरान उन्होंने सिजेरो (Cesaro) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच एक मैच में अहम शर्त को जोड़ा था। यह भी पढ़ें: 6 स्टोरीलाइन जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचा लियाइस बीच टेडी लॉन्ग ने ओपन टॉक रेडियो 313 द फ्लैश पर रेटेड-आर रेसलिंग पॉडकास्ट के साथ बातचीत में WWE में अपनी वापसी को लेकर बात की। लॉन्ग ने बताया कि वह SWE चलाने में कितने व्यस्त थे। लेकिन WWE वापसी के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे क्योंकि यह हमेशा से उनका घर रहा है।मैं अपनी वापसी को लेकर हमेशा ही तैयार हूं। हालांकि आप जानते हैं कि कंपनी को आपकी जरूरत होगी तो वह आपको कॉल करेंगे। अगर वे ऐसा करते हैं तो अच्छा है और अगर वे नहीं करते हैं तो ठीक है। क्योंकि मैं अभी भी एक जनरल मैनेजर के रूप में SWE चलाने में व्यस्त हूं, और हम वास्तव में बहुत अच्छा कर रहे हैं। वर्तमान में, मैं बहुत व्यस्त हूं। लेकिन WWE में वापसी के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। क्योंकि यह हमेशा से मेरा घर रहा है।Holla! Holla! Holla!Teddy Long has spoken!!If Cesaro beats Rollins tonight, he'll get a WWE Universal Title match at #WrestleManiaBacklash!#SmackDown pic.twitter.com/z7Is0cdxr1— 𝐉𝐚𝐯𝐢𝐞𝐫 𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧 (@WrestlingCovers) May 8, 2021यह भी पढ़ें: WWE के दिग्गज रेसलर के AEW में शामिल होने को लेकर आई बड़ी खबरटेडी लॉन्ग ने सिजेरो के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मौका बनाया रोमन रेंस और सिजेरोSmackDown के रेट्रो एपिसोड में अपनी वापसी के दौरान टेडी लॉन्ग ने सिजेरो और सैथ रॉलिंस के बीच एक मैच रखकर उनके विवाद को सुलझाया। सिजेरो ने एक बार फिर सैथ रॉलिंस को हराने में सफलता पाई।The fact Cesaro swung Rollins jacket right off his body #Smackdown 🤣 pic.twitter.com/wBTJJcH77o— A-N-T 🎭 (@ANTwontstop) February 27, 2021अपनी जीत के कारण सिजेरो ने WrestleMania Backlash में रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती देने के लिए क्वालीफाई किया। दोनों ही सुपरस्टार यूनिवर्सल टाइटल के लिए WrestleMania Backlash में एक दूसरे का सामना करने को तैयार है। इस मैच के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।यह भी पढ़ें: 39 साल के फेमस सुपरस्टार ने ट्रिपल एच से अनोखे मैच में लड़ने की इच्छा जताईWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।