हैल इन ए सैल में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। शो के शुरू होने से पहले तक डब्लू डब्लू ई (WWE) ने सिर्फ 4 मुकाबलों की घोषणा की थी लेकिन आखिरी समय पर कई और मुकाबले शो में जुड़ते हुए नज़र आए। शो का मेन इवेंट सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच हुआ था। इस मैच में फैंस को काफी सारी उम्मीदें थी। फैंस को लगा था कि इस मैच में वायट नए चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ने फीन्ड को कड़ी टक्कर दी और इससे दोनों रेसलर्स के किरदार को नुकसान नहीं हुआ।ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell: रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने जीता मैच He's going to have to have more tricks up his sleeve...#HIAC @WWERollins pic.twitter.com/Z6hDXYb9gb— WWE Universe (@WWEUniverse) October 7, 2019शो में रॉलिंस को फीन्ड का सामना करने में काफी दिक्कत भी हुई। वह फीन्ड को कई औजारों से मार चुके थे लेकिन इसके बावजूद वायट पिन नहीं हो रहे थे। मैच में एक पल तो ऐसा भी आया जब रॉलिंस ने वायट के चेहरे पर ट्रिपल एच के स्लेजहैमर का इस्तेमाल किया।चौंकाने वाली बात तो ये है कि ऐसा तब हुआ जब वायट के चेहरे के ऊपर पहले से ही एक लैडर और चेयर मौजूद थे। हैल इन ए सैल के अंदर हुआ ये मुकाबला काफी शानदार रहा और इसका अंत इस हमले के बाद ही हो गया। रेफरी ने रॉलिंस को पहले ही ऐसा ना करने की चेतावनी दे दी थी लेकिन इसके बावजूद द बीस्टस्लेयर ने इसका इस्तेमाल किया। मैच के दौरान वह काफी डरे हुए भी लग रहे थे और ऐसा इसलिए क्योंकि 10 कर्ब स्टॉम्प के बावजूद वायट हार नहीं रहे थे।WHAT. IS. HE?!#HIAC @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/NODDPAUGAE— WWE (@WWE) October 7, 2019मुकाबला हारने के बाद भी रॉलिंस ने वायट पर हमला करना जारी रखा था लेकिन तभी फीन्ड ने भी उनपर हमला कर दिया। मैंडिबल क्लॉ के जरिये उन्होंने अपने विरोधी पर हमला किया और दर्शको को रॉलिंस के मूंह से खून बहता हुआ नज़र आया। ये साफ़ है कि इन दोनों के बीच दुश्मनी अभी तक ख़त्म नहीं हुई है और आने वाले समय में फिर दोनों का मैच होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं