5 दिग्गज जिन्होंने WWE में 5 या उससे ज्यादा सालों से मैच नहीं लड़ा है

Ujjaval
कुछ WWE दिग्गज लंबे समय से मैच नहीं लड़े हैं (Photo: WWE.com)
कुछ WWE दिग्गज लंबे समय से मैच नहीं लड़े हैं (Photo: WWE.com)

Legends No Match in WWE Since 5 or More Years: WWE में रहते हुए कई दिग्गजों ने नाम कमाया है। अपने करियर के आखिरी कुछ सालों में इन रेसलर्स ने प्रभावित किया। द रॉक, जॉन सीना समेत कुछ दिग्गज हैं, जो पिछले कुछ समय में लड़ते हुए नज़र आए हैं। इसी बीच कुछ बड़े स्टार्स सालों से रिंग से दूर हैं। इस आर्टिकल में हम 5 दिग्गजों के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा सालों से WWE में मैच नहीं लड़ा है।

Ad

5- भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली काफी समय से रिंग में नहीं आए हैं

Ad

द ग्रेट खली को WWE इतिहास के सबसे सफल भारतीय सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। उन्होंने अपने जबरदस्त साइज और ताकत का उपयोग करके काफी स्टार्स को धराशाई किया है। खली का WWE में आखिरी मैच काफी सालों पहले देखने को मिला था।

वो 2018 में हुए Greatest Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्रेंट के रूप में आए थे लेकिन काफी जल्दी एलिमिनेट हो गए थे। इसके बाद से खली रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं। उन्होंने वापसी के संकेत दिए हैं लेकिन यह मैच कब होगा, किसी को पता नहीं।

4- WWE दिग्गज कर्ट एंगल 2019 में रिटायर हो गए थे

youtube-cover
Ad

कर्ट एंगल WWE के साथ जुड़ने वाले पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थे। उन्होंने WWE में अपना बड़ा नाम बनाया और फिर TNA Wrestling में भी उन्हें सफलता मिली। एंगल ने WWE में बतौर जनरल मैनेजर वापसी की थी और इसके बाद वो कई बार रिंग में भी नज़र आए।

एंगल का रिटायरमेंट मुकाबला WrestleMania 35 में आया, जहां उनका सामना बैरन कॉर्बिन से देखने को मिला। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से ठीक रहा और अंत में कॉर्बिन ने जीत दर्ज की। यह एंगल का आखिरी WWE मैच रहा।

3- शॉन माइकल्स ने 2018 में अपना आखिरी WWE मैच लड़ा था

youtube-cover
Ad

शॉन माइकल्स ने 2010 में रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन 8 साल बाद उनका इन-रिंग रिटर्न देखने को मिला। वो Crown Jewel 2018 में ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर काम करते हुए नज़र आए। उनका सामना अंडरटेकर और केन की जोड़ी से हुआ था।

यह मुकाबला काफी ज्यादा निराशाजनक रहा। शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच को यहां जीत मिली। इसके बाद से छह साल हो गए हैं लेकिन शॉन की रिंग में वापसी देखने को नहीं मिली। लग रहा है कि अब वो शायद ही कभी दोबारा मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे।

2- हल्क होगन को WWE रिंग में नज़र आए 18 साल हो गए हैं

youtube-cover
Ad

हल्क होगन को WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। वो एक समय पर कंपनी और प्रोफेशनल रेसलिंग का मुख्य चेहरा हुआ करते थे। उनका रेसलिंग करियर काफी लंबा रहा। WWE में उनका आखिरी मैच 18 साल पहले SummerSlam 2006 इवेंट में आया था।

होगन का सामना उस समय रैंडी ऑर्टन से देखने को मिला था। इस मुकाबले में हल्क ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद वो कभी WWE रिंग में नज़र नहीं आए। कंपनी से जाने के बाद होगन ने कुछ अन्य जगहों पर रिंग में काम किया लेकिन 2012 में वो आखिर रिटायर हो गए।

1- WWE दिग्गज बतिस्ता आखिरी बार WrestleMania 35 में लड़ते हुए नज़र आए थे

youtube-cover
Ad

बतिस्ता WWE इतिहास के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। इसी वजह से उन्हें द एनिमल का निकनेम मिला है। बतिस्ता को अपना आखिरी मैच लड़े 5 साल से ज्यादा हो गए हैं। वो अप्रैल 2019 में हुए WrestleMania 35 में आखिरी बार रिंग में नज़र आए थे।

बतिस्ता का सामना ट्रिपल एच से नो होल्ड्स बार्ड मैच में हुआ था। इस मुकाबले में द गेम ने उन्हें पराजित कर दिया था। इसके बाद बतिस्ता ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया और वो पूरी तरह से रेसलिंग से दूर हो गए। अभी वो अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications