WWE इतिहास में पहली बार Money In The Bank ब्रीफकेस कैश-इन होने के बाद फिर से लौटाया गया

Enter caption

WWE फैंस के लिए इस समय एक शॉकिंग खबर सामने आई है। द मिज को उनका WWE मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट वापस कर दिया गया है। ये काफी चौंकाने वाली चीज है। WWE टीएलसी में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन किया गया था। और ये फेल हो गया था।

ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासा

WWE मनी इन द बैंक द मिज को वापस की गई

बाद में WWE सुपरस्टार द मिज ने इस चीज को लेकर बवाल किया था जब उन्हें पता चला कि उन्होंने कैश इन नहीं किया है। मिज ने कहा था कि कैश इन जॉन मॉरिसन ने किया था। इसके लिए द मिज ने याचिका दायर की थी। जब इस याचिका को सुना गया तो बाद में WWE ऑफिशियल एडम पियर्स ने ये ब्रीफकेस फिर से द मिज को दे दिया।

टीएलसी में एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। यहां पर द मिज ने कैश इन के लिए एंट्री की थी। हालांकि ये चीज फेल हो गई थी क्योंकि मैकइंटायर ने मिज को क्लेमोर किक मारकर धराशाई कर दिया था। मैकइंटायर ने यहां पर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी।

पिछले हफ्ते RAW के ओपनिंग सैगमेंट में ये बात मिज को पता चली थी कि उन्होंने कैश इन नहीं किया और ये काम मॉरिसन ने किया था। मिज ने इसके बाद ब्रीफकेस वापस देने की मांग की थी। इसके बाद WWE ऑफिशियल की तरफ से कोई भी जवाब मिज को नहीं दिया गया था। ऐसा लग रहा था कि मिज की बात खत्म कर दी जाएगी। लेकिन इस हफ्ते एडम पियर्स ने सारा मामला देखकर ब्रीफकेस उन्हें वापस कर दिया।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021: संभावित मैच कार्ड और नतीजों की भविष्यवाणी

अब मनी इन द बैंक ब्रीफकेस फिर से द मिज के पास आ गया है। यानि की आगे आने वाले समय में वो इसे कैश इन कर सकते हैं। ये साल खत्म होने वाला है। अगले साल की शुरूआत में रॉयल रंबल का आयोजन होगा। और वहां पर अब मिज के पास इस ब्रीफकेस को कैश इन करने का मौका होगा। एक तरह से कहा जाए तो अब चीजें और भी मजेदार हो गई है।

ये भी पढ़ें: WWE के बड़े सुपरस्टार की चैंपियन के तौर पर बादशाहत खत्म, हार के बाद दी भावुक प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now