The Rock Reaction WWE Return: WWE SmackDown का पिछले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा। दिग्गज द रॉक (The Rock) ने वापसी कर शो में चार चांद लगाए। उनकी वजह से व्यूअरशिप में भी काफी उछाल देखने को मिला। पिछले साल सितंबर के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप औसतन 1.736 मिलियन रही। कंपनी की बल्ले-बल्ले इस बार हो गई है। खैर इस पर अब द ग्रेट वन ने भी प्रतिक्रिया देकर हुंकार भर दी है।। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी का आभार प्रकट किया है।
SmackDown में द रॉक को देखकर फैंस खुश हुए। उन्होंने कोडी रोड्स की तारीफ की और उन्हें बुलाया। मामला बढ़िया चल रहा था लेकिन अंत में उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे सभी हैरानी में पड़ गए। उन्होंने कोडी से कहा कि उन्हें उनकी आत्मा चाहिए। द रॉक ने रोड्स से ये भी कहा कि वो उन्हें उनका चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। ये बातें अभी तक किसी को समझ नहीं आई हैं। WWE यूनिवर्स और खुद कोडी पूरी तरह से कंफ्यूज हैं।
खैर द रॉक के आने से व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी तो होनी ही थी। Elimination Chamber से पहले जरूर कंपनी के लिए ये बहुत ही खुशी की बात है। द रॉक ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा,
एपिसोड देखने के लिए धन्यवाद। हमें आगे भी कुछ खतरनाक कदम देखने को मिलेंगे, इस वजह से शो देखते रहें। फाइनल बॉस के नाम से मशहूर इस कैरेक्टर को निभाना मुझे काफी पसंद है। अब मैं आपसे इस हफ्ते के अंत में Elimination Chamber में मिलूंगा।
WWE दिग्गज द रॉक के कुत्ते का हुआ निधन
द रॉक ने ब्लू ब्रांड में वापसी कर फैंस को खुश किया लेकिन उन्हें भी बड़ा झटका लगा है। कुछ दिन पहले उन्होंने बताया कि उनके पालतू कुत्ते का निधन हो गया है। रॉक इस पर काफी भावुक नज़र आए। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस को दी। खैर अब सभी WWE Elimination Chamber का इंतजार कर रहे हैं। वहां पर रॉक और कोडी रोड्स का सैगमेंट होगा। कोडी को द ग्रेट वन द्वारा कही गई बातों का जवाब देना है। देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा। रॉक ने इस बात संकेत दे दिए हैं कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में तूफान आने वाला है।