WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की जल्द ही रिंग में वापसी होने वाली है। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में द रॉक को लेकर इस बार बड़ी खबर दी है। रिपोर्ट के अनुसार WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में द रॉक नजर आ सकते हैं। ये भी रिपोर्ट में कहा है कि यहां द रॉक वापसी कर रोमन रेंस के साथ रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए मैच बिल्ड कर सकते हैं। WrestleMania 38 में रोमन रेंस और द रॉक के बीच फैंस को ड्रीम मैच देखने को मिल सकता हैं। ये भी पढ़ें:रोमन रेंस की गलती का बनाया गया मजाक, नए लुक में नजर आए ब्रॉन स्ट्रोमैन, WWE करेगी दिग्गज सुपरस्टार्स की छुट्टी?WWE दिग्गज द रॉक की वापसी कब होगी?4 अक्टूबर, 2019 को WWE में अंतिम बार द रॉक नजर आए थे। ब्लू ब्रांड की 20वीं सालगिरह इस दौरान मनाई गई थी। बैकी लिंच के साथ द रॉक ने इस दौरान रिंग शेयर किया था। WWE में द रॉक का अंतिम मैच WrestleMania 32 में हुआ था। सिर्फ छह सेकेंड में द रॉक ने एरिक रोवन को यहां हराया था। ये भी पढ़ें:WWE से निकाले गए दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए लुक ने मचाया धमाल, कम दाढ़ी-मूंछों के साथ कुछ ऐसे आए नजरWWE is planning for The Rock to appear at Survivor Series this year.Only makes sense that it starts build to Roman Reigns vs The Rock at WrestleMania 38. pic.twitter.com/j7N4D3nDSn— 𝖢raft (@TribalClaymore) June 11, 2021रोमन रेंस जब से ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर में है तब से द रॉक के साथ उनके मैच की बातें लगातार चल रही हैं। रोमन रेंस और द रॉक दोनों एक दूसरे से मैच की बात कह चुके हैं। ये फैंस के लिए भी हमेशा से ड्रीम मैच रहा है। मौजूदा रोस्टर में रोमन रेंस सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और पिछले साल उन्होंने वापसी कर हील टर्न भी ले लिया था। इसके एक हफ्ते बाद ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली थी। ये भी पढ़ें:5 कारण क्यों रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell 2021 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिए.@TheRock at #WrestleMania... Jey @WWEUsos at #WWEClash, my responsibility is putting our family’s name on top of the card and at the center of @WWE Universe. https://t.co/4uIOz0zHbb— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 23, 2020कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!