WWE में द रॉक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं इसके अलावा द रॉक ने हॉलीवुड में भी नाम कमाया है। हाल ही में WWE के ताजा अंडरटेकर के एपिसोड "Meering The Undertaker" में पुराने और दिग्गज WWE सुपरस्टार्स को देखा गया और उनसे टेकर के अच्छे पलों को लेकर सवाल हुए। पूर्व WWE चैंपियन द रॉक के साथ भी इंटरव्यू किया गया और उन्होंने टेकर की तारीफ की और कुछ बातें बताई।ये भी पढ़ें: 181 किलो के WWE दिग्गज ने सीएम पंक की वापसी और प्रतिद्वंदी को लेकर दिया बड़ा बयान View this post on Instagram Hell didn’t freeze over and Jesus just left Chicago. Again. Pushed hard today. Training was inspired. Grateful to grind. #sundaysweat #callousedhombre #zzvibes A post shared by therock (@therock) on Oct 25, 2020 at 2:18pm PDTद रॉक ने WWE के दिग्गज अंडरटेकर की काफी तारीफ की और कुछ रेसलर्स के बारे में बताया। द रॉक ने बताया कि जब वो पहली बार चैंपियन बनने के करीब थे तब कुछ लोग ये मानने को तैयार नहीं थे कि वो चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि सिर्फ अंडरटेकर ने उन्हें उस वक्त मदद की थी।जब मैं शुरुआत कर रहा था और ऑफिस में WWE चैंपियनशिप को लेकर बात चल रही था तब कुछ लोगों का मानना था कि मैं तैयार नहीं हूं और शायद वो मुझे रोकना चाहते थे।अंडरटेकर सिर्फ एक ऐसे इंसान थे जो मेरे साथ खड़े थे। उन्होंने मुझे कहा था कि डरने की जरुरत नहीं है। तुम ये सब कर सकते हो क्योंकि तुम्हारा फ्यूचर काफी अच्छा है।WWE में द अंडरटेकर और द रॉक का फ्यूड रहा है😂💪🏾 good Lord, this era in pro wrestling (Attitude Era) was the best. Thank you to my friend and the man who’s on my Mt Rushmore of wrestlers, The Undertaker, for always havin’ fun with me so we can take care of the fans. #heartstoppin #elbowdroppin @wwe https://t.co/Eycclb8VAm— Dwayne Johnson (@TheRock) September 6, 2020द अंडरटेकर और द रॉक के काफी अच्छे फ्यूड रहे हैं जब दोनों रिंग के बड़े सुपरस्टार हुआ करते थे। साल 2004 में द रॉक ने WWE को छोड़ दिया था और फिर वो हॉलीवुड में चले गए थे। हालांकि सात साल बाद वापसी करते हुए उन्होंने WWE में जॉन सीना के साथ फ्यूड किया लेकिन दूसरी ओर अंडरटेकर अपने करियर को रिंग में बढ़ाते रहे।ये भी पढ़ें: "द अंडरटेकर एक बार रिंग के बाहर से मेरे ऊपर हंसे थे और ये मेरी जिंदगी का सबसे गंदा दिन था"द रॉक इस वक्त हॉलीवुड में सबसे महंगे सुपरस्टार्स में से एक है। अंडटेकर अब संन्यास ले चुके हैं और सर्वाइवर सीरीज 2020 में WWE अंडरटेकर के 30 साल का जश्न मनाने वाली है। उम्मीद है कि डैडमैन इस इवेंट में अपनी दस्तक दे। ऐसा माना जा रहा है कि रेसलमेनिया 37 में द रॉक का मैच रोमन रेंस के खिलाफ हो सकता है। अब देखना होगा कि फैंस को ये ड्रीम मैच देखने को मिलता है या नहीं।ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर की पत्नी ने उनके WWE में सबसे फेवरेट मैच के बारे में बड़ा खुलासा किया