दिग्गज द रॉक ने फैंस की वापसी पर विंस मैकमैहन और WWE यूनिवर्स को दी बधाई, ट्विटर पर दिया खास संदेश

द रॉक की प्रतिक्रिया
द रॉक की प्रतिक्रिया

16 जुलाई को स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में फैंस की वापसी हो जाएगी। सभी WWE सुपरस्टार्स इस चीज को लेकर काफी खुश हैं। WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने इमोशनल वीडियो शेयर कर फैंस का स्वागत किया। WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने भी अपने अंदाज में विंस को बधाई दी और काफी शानदार पोस्ट डाला। विंस के ट्वीट को शेयर कर द रॉक ने अपनी बात रखी।

Ad
Ad

(विंस और WWE फैंस को बड़ी सफलता हासिल करने पर बधाई। लाइव दर्शक प्रो रेसलिंग जगत की रीढ़ की हड्डी है और हमेशा रहेगी। यह चीज हमारे सम्मान को बढ़ा देती है। मुझे पता है कि यह सभी रेसलर्स के लिए क्या महत्व रखता है। एक बार फिर स्वागत है और जैसा मैं हमेशा की तरह कहता हूं क्राउड को आगे बढ़ाओ।)

ये भी पढ़ें:-WWE द्वारा रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स जिन्हें नए रेसलिंग प्रमोशन में कम्पीट करने की इजाजत मिल चुकी है

फैंस की वापसी से सभी WWE सुपरस्टार्स हुए खुश

कोविड के कारण पिछले एक साल से फैंस की एरीना में वापसी नहीं हुई थी। अभी तक वीकली शोज का आयोजन ThunderDome में होता आया। अब ThunderDome एरा खत्म हो गया है। लाइव क्राउड की वापसी होगी और इससे सभी खुश नजर आए। WWE ने इस बात का ऐलान एक महीने पहले ही कर दिया था।

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिए

SmackDown का पहला एपिसोड ऐतिहासिक होगा और WWE ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली। लाइव क्राउड की वापसी से पहले WWE सुपरस्टार्स काफी खुश नजर आए। सभी ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। फैंस भी अपने चहेते सुपरस्टार्स को अब लाइव एरीना में देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:-जिंदर महल को लेकर बुरी खबर, रोमन रेंस की तारीफ में दिग्गज ने गढ़े कसीदे, WWE के मौजूदा चैंपियन ने की सगाई

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications